Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंLadli Behna Yojana: MP में E-KYC के बिना नहीं मिलेगी इस खास...

Ladli Behna Yojana: MP में E-KYC के बिना नहीं मिलेगी इस खास योजना की 17वीं किस्त, यहां समझें स्कीम का लाभ कैसे उठाएं?

Date:

Related stories

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme: पंजाब के 35 लाख लोगों को उपहार देने की तैयारी! जानें मान सरकार की नीतियों से कैसे होगा लाभ?

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बुजुर्गों के हित को देखते हुए खास कदम उठाती है। बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए आम आदमी क्लिनिक और अन्य सुविधाओं को विस्तार देने पर जोर दिया जाता है।

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

Dhirendra Shastri ने भरी सनातन की हुंकार! CM Mohan Yadav, Khesari Lal Yadav समेत कई दिग्गजों का संदेश लेकर शुरू की यात्रा

Dhirendra Shastri: सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं।

वर्ष 2025 में इन तारीखों पर शादी करने से मिलेगा Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana का लाभ, MP सरकार ने जारी किया नया शेड्यूल; देखें

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एमपी की मोहन यादव सरकार ने नया शेड्यूल जारी कर दिया जिसके आधार पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) का लाभ उठाया जा सकेगा।

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में इन दिनों लाडली बहना योजना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। मध्य प्रदेश सरकार की इस खास योजना की लाभार्थी महिलाओं के मन में इसको लेकर कई तरह के सवाल भी आ रहे हैं। जैसे कि लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 17th Installment) की 17वीं किस्त कब जारी होगी? क्या बिना के-वाईसी वाले लाभार्थियों को भी लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा? लाभार्थियों या अन्य लोगों के मन में उठ रहे इस तरह के तमाम सवालों के बीच राज्य सरकार की ओर से लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार (MP Govt.) आगामी कल यानी 5 अक्टूबर को लाडली बहना योजना की 17वीं किस्त जारी करेगी। इस दौरान करोड़ों की संख्या में लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। ध्यान देने योग्य बात ये है कि लाभार्थी महिलाओं के खाते में बिना E-KYC के Ladli Behna Yojana की 17वीं किस्त नहीं जाएगी। ऐसे में आइए हम ई-केवाईसी का सरल तरीका बताते हैं ताकि आप योजना का लाभ आसानी से ले सकें।

Ladli Behna Yojana का लाभ उठाने के लिए कैसे करें E-KYC?

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्म करना बेहद जरूरी होगा। इसके लिए लाभार्थियों को सबसे पहले समग्र ID के ऑफिसियल वेबसाइट (https://samagra.gov.in/) पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर जाकर ‘E-KYC करें’ विकल्प को चुनना होगा। इस विकल्प को चुनकर आप समग्र ID में E KYC करने के लिए एक नया पेज देखें।

इसके बाद लाभार्थी का नाम दर्ज कर ‘कैप्चा कोड’ दर्ज करें। कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP मिलेगा। इस ओटीपी को दर्ज करने के साथ ही स्क्रीन पर लाभार्थी का नाम, पता और पूरा आईडी दिखेगा। इसके बाद आपको नए पेज खुलने पर अपनी आधार संख्या दर्ज करनी होगी, फिर आधार से ओटीपी मांगने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलने के बाद उसे दर्ज करें।

ओटीपी दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहां मागी गई सभी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद नीचे दिए बटन पर क्लिक करना होगा, जो स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजेगा। इस तय नियम का पालन करते ही लाडली बहना योजना की E KYC सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।

Ladli Behna Yojana का खास उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2023 में लाडली बहना योजना की शुरुआत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए किया गया थी। वर्तमान सरकार भी इस योजना को रफ्तार दे रही है और प्रतिमाह योजना की लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 1250 रुपये भेजे जाते हैं।

Ladli Behna Yojana का लाभ मध्य प्रदेश मूल निवासी महिलाओं को मिलता है। ध्यान देने योग्य बात ये है कि योजना का लाभ 21 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित महिलाओं, विधवाओं, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को ही मिलेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories