Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में इन दिनों लाडली बहना योजना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। मध्य प्रदेश सरकार की इस खास योजना की लाभार्थी महिलाओं के मन में इसको लेकर कई तरह के सवाल भी आ रहे हैं। जैसे कि लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 17th Installment) की 17वीं किस्त कब जारी होगी? क्या बिना के-वाईसी वाले लाभार्थियों को भी लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा? लाभार्थियों या अन्य लोगों के मन में उठ रहे इस तरह के तमाम सवालों के बीच राज्य सरकार की ओर से लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार (MP Govt.) आगामी कल यानी 5 अक्टूबर को लाडली बहना योजना की 17वीं किस्त जारी करेगी। इस दौरान करोड़ों की संख्या में लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। ध्यान देने योग्य बात ये है कि लाभार्थी महिलाओं के खाते में बिना E-KYC के Ladli Behna Yojana की 17वीं किस्त नहीं जाएगी। ऐसे में आइए हम ई-केवाईसी का सरल तरीका बताते हैं ताकि आप योजना का लाभ आसानी से ले सकें।
Ladli Behna Yojana का लाभ उठाने के लिए कैसे करें E-KYC?
लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्म करना बेहद जरूरी होगा। इसके लिए लाभार्थियों को सबसे पहले समग्र ID के ऑफिसियल वेबसाइट (https://samagra.gov.in/) पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर जाकर ‘E-KYC करें’ विकल्प को चुनना होगा। इस विकल्प को चुनकर आप समग्र ID में E KYC करने के लिए एक नया पेज देखें।
इसके बाद लाभार्थी का नाम दर्ज कर ‘कैप्चा कोड’ दर्ज करें। कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP मिलेगा। इस ओटीपी को दर्ज करने के साथ ही स्क्रीन पर लाभार्थी का नाम, पता और पूरा आईडी दिखेगा। इसके बाद आपको नए पेज खुलने पर अपनी आधार संख्या दर्ज करनी होगी, फिर आधार से ओटीपी मांगने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलने के बाद उसे दर्ज करें।
ओटीपी दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहां मागी गई सभी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद नीचे दिए बटन पर क्लिक करना होगा, जो स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजेगा। इस तय नियम का पालन करते ही लाडली बहना योजना की E KYC सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
Ladli Behna Yojana का खास उद्देश्य
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2023 में लाडली बहना योजना की शुरुआत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए किया गया थी। वर्तमान सरकार भी इस योजना को रफ्तार दे रही है और प्रतिमाह योजना की लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 1250 रुपये भेजे जाते हैं।
Ladli Behna Yojana का लाभ मध्य प्रदेश मूल निवासी महिलाओं को मिलता है। ध्यान देने योग्य बात ये है कि योजना का लाभ 21 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित महिलाओं, विधवाओं, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को ही मिलेगा।