Lok Sabha Result 2024: लोक सभा चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। इस दौरान रुझानों में मध्य प्रदेश की सभी 29 लोक सभा सीटों पर भाजपा बढ़त बना कर क्लीन स्वीप करती और बहुमत के आंकड़े को पार करती नजर आ रही है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में ही एक और रिकॉर्ड बनता नजर आ रहा है और 218355 मतदाताओं ने ईवीएम में ‘नोटा’ (None of the Above) विकल्प को चुना है। जानकारी के मुताबिक भारतीय चुनाव के इतिहास में नोटा को अब तक के सबसे ज्यादा मत 2024 लोक सभा चुनाव में ही मिले हैं। ऐसे आइए हम आपको मध्य प्रदेश की सभी 29 लोक सभा सीटों पर चल रहे रुझानों की जानकारी देते हैं।
रुझानों में BJP को बढ़त
देश के सभी 543 लोक सभा सीटों के लिए संपन्न हुए चुनाव के लिए आज मतगणना का दौर जारी है। रुझानों के मुताबिक भाजपा 295 सीटों पर बढ़त बनाने के साथ बहुमत के आंकड़े को पार करती नजर आ रही है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां सभी 29 लोक सभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं और कुल जीतने वाले सीटों की संख्या में अपना योगदान दर्ज करा रहे हैं।
मध्य प्रदेश की विदिशा लोक सभा सीट की बात करें तो यहां से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 1076631 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रतापभानू वर्मा से 793617 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया अब तक 923302 वोट पाकर 540929 वोटों से आगे चल रहे हैं। उज्जैन की बात करें तो यहां से भाजपा के अनिल फिरोजीया व ग्वालियर से भरत सिंह कुशवाहा को तगड़ी बढ़त है।
इंदौर व टीकमगढ़ में BJP की जीत
मध्य प्रदेश की सभी 29 लोक सभा सीटों के लिए मतदान का दौर जारी है। इश बीच टीकमगढ़ व इंदौर लोकसभा सीट पर नतीजे भी सामने आ गए हैं।
चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज की गई जानकारी के मुताबिक इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 1226751 वोट पाकर रिकॉर्ड 1175092 वोटों से जीत दर्ज की है। इसके अलावा टीकमगढ़ लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. विरेन्द्र कुमार ने 715050 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी को 403312 वोटों से हराया है।
ध्यान देनें योग्य बात ये है कि इंदौर में ‘नोटा’ पर 218674 वोट मिले हैं जो कि भारतीय आम चुनाव में एक रिकॉर्ड है।