MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बीते दिनों यहां एक असिस्टेंट इंजीनियर के घर पर रेड के दौरान करोड़ों रुपये मिले थे। अब यहां एक बार फिर छापेमारी के दौरान रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी के करोड़पति होने का खुलासा हुआ है।
दरअसल, मंगलवार (9 अगस्त) को लोकायुक्त टीम ने स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोर कीपर अशफाक अली खान के घर पर रेड की। इस दौरान टीम को लाखों रुपये की नकदी, गहने और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। टीम ने ये संपत्ति भोपाल, विदिशा और लटेरी स्थित ठिकानों से जब्त की है।
आय से अधिक संपत्ति की मिली थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त टीम को अशफाक अली के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिसके बाद टीम ने रेड की योजना बनाई और अशफाक अली के भोपाल स्थित दो मकानों और लटेरी के ठिकानों पर दबिश दी।
इस कार्रवाई के दौरान टीम को अशफाक अली के भोपाल स्थित मकान (ग्रीन वैली) से नोटों से भरा बैग मिला। बैग में इतने नोट थे की टीम को नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। इतना ही नहीं टीम ने घर से लाखों रुपये के गहने भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है की अशफाक अली के घर की कीमत करोड़ों में आंकी गई है। टीम को घर से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं।
नकदी और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले
बताजा जा रहा है की अशफाक ही नहीं उसके परिवार के अन्य सदस्यों के पास भी करोड़ों की संपत्ति है। टीम को इससे जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं। अशफाक ने अपने परिजनों के नाम करोड़ों की जमीन खरीद रखी थी। जिसमें से एक पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा था।
लोकायुक्त डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान टीम को अशफाक खान के खिलाफ 19 करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। मामले की जांच जारी है। अभी कई और खुलासे हो सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।