Mohan Yadav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल कर दशकों से काबिज अपने प्रभुत्व को बरकरार रखा। इसके बाद से सूबे में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर खूब रस्सा-कस्सी देखने को मिली। अंततः भाजपा के केन्द्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा मध्य प्रदेश के नए विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान हो गया है। इसके तहत उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बने डॉ मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है। मोहन यादव 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगे। सीएम पद के लिए उनके नाम के ऐलान करने के साथ ही उनकी तलवारबाजी करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में सूबे के नए सीएम दोनों हाथों से तलवार चलाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको इस वायरल वीडियो से जुड़ा सच बताते हैं।
तलवारबाजी के माहिर खिलाड़ी हैं मोहन यादव
डॉ मोहन यादव को भाजपा ने मध्य प्रदेश की कमान सौंपी है। इसके बाद से नए सीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारल हो रहा है जिसमें मोहन यादव तलवाबाजी करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मोहन यादव द्वारा ये तलवारबाजी भाजपा संगठन के एक कार्यक्रम में की गई थी जिसमें वो अपने ट्रेनिंग का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने तलवारबाजी कर बताया था कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहने के दौरान उन्हें मजबूत ट्रेनिंग दी गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मोहन यादव दोनों हाथों से तलवार भांजते नजर आ रहे हैं।
कयासबाजी को ध्वस्त कर CM बनेंगे मोहन यादव
मध्य प्रदेश के नए विधायक दल के नेता रुप में मोहन यादव को चुना गया है। वो सूबे की उज्जैन दक्षिणी सीट से तीसरी बार के विधायक हैं। सूबे में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर कई तरह की कयासबाजी चल रही थी। इसके तहत शिवराज सिंह चौहान के साथ नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, ज्योतियारादित्य सिंधिंया व अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम का जिक्र किया जा रहा था। सियासी टिप्पणीकारों की मानें तो मोहन यादव ने इन सभी दावेदारों को परास्त करते हुए सभी कयासबाजी को भी ध्वस्त किया है। अब वो 13 दिसंबर यानी कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ भी मिलेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।