MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जुबानी जंग का दौर जारी है। इसी क्रम में आज बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने भी रीवा की धरती से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस को घोटालो की सरकार बताया और कहा कि इनकी सरकार में कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला व 2जी घोटाले होते थे। वहीं उन्होंने भाजपा सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि इस सरकार में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है। अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने ये भी कहा कि हमारी सरकार ने गांव, गरीब, दलित महिला, युवा, वंचित, पीड़ित, शोषित और किसानों को ताकत देने का काम किया है।
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के रीवा से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में लोगों को घोटाले मिलते थे। इस दौरान उन्होंने कोयला घोटाला, 2जी घोटाला व कॉमनवेल्थ घोटाले का जिक्र किया। वहीं अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं और ये आकड़ा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने दिया है।
किसानों व युवाओं को ताकत देने का काम किया
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के रीवा में अपने चुनावी संबोधन के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं और किसानों को ताकत देने का काम किया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पहले की सरकार जाति-वर्ग और परिवार की सरकार होती थीं जो जनता के हित की नहीं सोचती थी। हमारी सरकार ने इस परिपाटी को छोड़ते हुए युवाओं, किसानों, दलित महिला, वंचित, पीड़ित व गांव-गरीब के लोगों के उत्थान के लिए काम किया है।
रिपोर्ट कार्ड देकर देते हैं कामों का ब्यौरा
जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश की धरती से इशारों-इशारों में ही विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हम उस पार्टी की संस्कृति से नहीं आते हैं, जो गुमराह करके, झूठे वादे करके और छलावे में डालकर वोट लेते हैं। हम ऐसी पार्टी से आते हैं जो सरकार चलाने के बाद अपना रिपोर्ट कार्ड देकर अपने कामों का ब्यौरा देती है और बताती है कि हमने जनता के लिए क्या है। वहीं इसके अलावा उन्होंने लोगों से ये अपील भी किया कि इस चुनाव में जाति और क्षेत्र के आधार पर वोट मत दीजिएगा बल्कि विकास के नाम पर वोट दीजिएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।