MP Constable Exam 2023: मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव होने वाले है। इसके लिए सरकार युवाओं को खुश करने के लिए भर्ती पर भर्ती का नोटिफिकेशन दिए जा रही है। ऐसे में Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB) ने कांस्टेबल पद के लिए 7090 पदों पर बम्पर भर्ती निकली है। इससे पहले (MPESB) आयोग ने कुछ महीने पहले ही पटवारी, जेल प्रहरी, वनरक्षक समेत कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली थी। ऐसे में एक और भर्ती मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक गुड न्यूज़ है। ऐसे में तैयारी करने वाले छात्रों को चाहिए कि वह अपना आवेदन सावधानी पूर्वक ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से करें।
क्या है योग्यता ?
तैयारी करने वाले छात्रों को चाहिए कि वह सबसे पहले वह Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद दिए गए नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक पढ़ें। छात्र अपनी योग्यता अनुसार फॉर्म को फिल करें। बता दें कि Madhya Pradesh पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न की जाएगी। इसमें सबसे पहला है लिखित परीक्षा और दूसरा है फिजिकल टेस्ट का है। दोनों परीक्षा में छात्रों के लिए 100-100 अंक निर्धारित की गयी है। नोटिफिकेशन के हिसाब से लिखित भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, जबकि इसके लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया गया है। आप इसका आवेदन 26 जून से लेकर 10 जुलाई तक कर सकते है। 10 वीं पास छात्र इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते है।
कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम डेट भी हुआ फिक्स
तैयारी करने वाले छात्र ध्यान दें। दरअसल मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव होने वाले है। ऐसे में सरकार कभी नहीं चाहेगी की यह भर्ती लेटलतीफी में अटके, इसलिए बोर्ड ने भी इस भर्ती की तारीख तय कर दी है। इस एग्जाम का आयोजन 12 अगस्त से शुरू होने वाला है। वहीं इस भर्ती के लिए आयोग ने General / Other State- 560 रुपए और SC / ST / OBC के लिए 310 रुपए का शुल्क रखा है। पूरी जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
ऑफिशियल वेबसाइट – esb.mponline.gov.in
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का नया ऐलान, अब सड़कों पर नहीं होगा दंगल, कोर्ट में होगी लड़ाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।