Home ख़ास खबरें Damoh में दर्दनाक सड़क हादसे के बाद CM Mohan Yadav की प्रतिक्रिया,...

Damoh में दर्दनाक सड़क हादसे के बाद CM Mohan Yadav की प्रतिक्रिया, मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान

MP Damoh Accident: मध्य प्रदेश के दामोह में हुए सड़क हादसे के बाद CM Mohan Yadav ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

0
MP Damoh Accident
सांकेतिक तस्वीर

MP Damoh Accident: मध्य प्रदेश (MP) के दामोह जिले में आज भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी लेकर जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही 7 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं कई यात्री दुर्घटना की चपेट में आने से घायल बताए जा रहे हैं। दामोह (MP Damoh Accident) में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है। मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख और घायलों को 50000 रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश जारी किए हैं।

CM Mohan Yadav की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दामोह में हुए भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनके आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “दमोह जिले अंतर्गत दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु के दुखद समाचार से मन व्यथित है। परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। राज्य शासन की ओर से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए एवं घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।”

कार्रवाई के निर्देश

सीएम मोहन यादव ने दामोह में हुए भीषण सड़क हादसे में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से बात कर मामले की जांच करने और सड़क हादसे में लापरवाही करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

MP के Damoh में हुआ दर्दनाक हादसा

मध्य प्रदेश (MP) के दामोह (Damoh) जिले में दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे की चपेट में आने से 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है और पुलिस के जवान मौके पर तैनात होकर राहत-बचाव का कार्य कर रहे हैं।

Exit mobile version