MP Election 2023:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल शनिवार 25 Mar. 2023 कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता से इस बार सभी 7 विधानसभा सीटों को जिताकर राज्य में भाजपा सरकार बनाने की अपील की। कांग्रेस पर हमला करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि छिंदवाड़ा के लोगों ने कांग्रेस को बार-बार जिताकर भेजा आपको क्या मिला ? उन्होंने आप लोगों से सिर्फ वादे किया और भ्रष्टाचार किया है। आप एक बार भाजपा को मौका दीजिए हम अपने कामों का हिसाब आपक विकास करके देंगे।
कमलनाथ पर साधा जमकर निशाना
शनिवार को एमपी के छिंदवाड़ा पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से हुंकार भरते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। गृहमंत्री शाह ने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा- आपको जनता ने एक मौका दे दिया था। आपने क्या किया ? इसका हिसाब-किताब तो दो। शिवराज सिंह जिस मध्य प्रदेश को छोड़कर गए थे, उसमें भी आपने जमकर भ्रष्टाचार और लूट-खसोट का काम किया। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया। लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया। वहीं पीएम मोदी ने देश के 80 करोड़ गरीबों की जिंदगी बदलने का काम किया।
ये भी पढ़ें: Amit Shah Bastar Tour: बस्तर में गरजे अमित शाह, बोले- ‘नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में’
कांग्रेस करती है सिर्फ वादे और भ्रष्टाचार
गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को देश और छिंदवाड़ा के लोगों ने बार-बार जिताकर एक लंबा समय दिया। लेकिन बदले में कांग्रेस ने लोगों को वादे और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। कमलनाथ जी मैं आपके क्षेत्र में आया हूं आपने कहा था कि सतपुड़ा सहकारी शक्कर कारखाना खोलेंगे, कारखाना खुला?, राडोल कोयला खदान, अखाड़ा कला का भूमि पूजन किया? आपने चालू ही नहीं किया। हर्रई में माचिस कारखाना खोलने का वादा किया था। वो भी नहीं खुला। सोंसर में पेंच थर्मल बनाने की घोषणा की थी। कांग्रेस और कमलनाथ सिर्फ वादा पूरा करने के लिए उतावले रहे हैं लेकिन वादा पूरा करने के लिए कुछ भी नहीं किया।
ये भी पढ़ें:‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ का शुभारंभ, CM Shivraj ने महिलाओं से कही ये बात