MP Election 2023: एमपी में कांग्रेस की तरफ से सीएम पद को लेकर मचे घमासान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने खुद आगे आकर बड़ा बयान दिया है। जनता के जनादेश से यह तय होगा कि अगला सीएम कौन होगा? राजस्थान की तरह एमपी कांग्रेस में भी सीएम को अंदरूनी तलवारें खिंचनी शुरू हो गई हैं। जहां पूर्व सीएम और एमपी कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ गहलोत-पायलट विवाद को सुलझाने के लिए राजस्थान में सक्रिय हुए थे। अब वह खुद ही चुनाव से पहले एमपी कांग्रेस में सीएम पद को लेकर घिर गए हैं। जहां कुछ दिनों से सीएम पद को लेकर कांग्रेस के दो दिग्गज कमलनाथ के वफादार माने जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह आपस में ही वार पलटवार करते पाए गए।
जनता तय करेगी सीएम : कमलनाथ
एमपी कांग्रेस प्रमुख और पूर्व सीएम कमलनाथ आज संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लेने राज्य के मंदसौर जिले पहुंचे थे। वहां एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। मीडिया को संबोधित करते सीएम पद को लेकर पार्टी में छिड़े अंदरूनी विवाद पर कहा कि विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हैं। जनता का जनादेश अगला सीएम तय करेगा। उन्होंने कहा कि यह लोगों पर निर्भर करेगा कि वे किसे अपना सीएम चुनते हैं। उन्होंने कहा कि ” कांग्रेस के नेताओं ने जो कहा है, मैंने सुना है, लेकिन चुनाव अभी 5 महीने दूर हैं और जनता के जनादेश से यह स्पष्ट हो जाएगा कि अगला सीएम कौन होगा। आगामी विधानसभा चुनाव के टिकट स्थानीय नेताओं के परामर्श से तय किए जाएंगे।”
इसे भी पढ़ेंः पैरासिटामोल, निमेसुलाइड जैसी फौरन आराम देने वाली 14 FDC दवाओं पर केंद्र ने लगाया Ban, जानें क्या है खास वजह
अब जनता जान गई मुझे: कमलनाथ
उन्होंने अपनी कार्यशैली पर कहा कि जब 2018 में मैने एमपी कांग्रेस की कमान संभाली थी। उस समय अधिकतर लोगों को उनके काम करने की जानकारी नहीं थी। लेकिन 15 महीने के शासनकाल के बाद जनता को समझ आ गया है कि कमलनाथ कैसे काम करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः General Election 2024: 12 जून को CM Nitish करेंगे विपक्ष का पटना में ऐतिहासिक जुटान, इन मुद्दों को लेकर बनेगी खास रणनीति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।