MP News: मध्य प्रदेश में मेधावी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। वे आज (20 जुलाई) दोपहर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से मेधावी छात्रों के खाते में 25 हजार रुपये की राशि अंतरण करेंगे।
दरअसल, राज्य के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए आज लाल परेड ग्राउंड में ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह’ आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे। वे एक क्लिक पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2022-23 के दौरान 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में पहले प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक लाने वाले छात्रों के खाते में ये राशि ट्रांसफर करेंगे।
78 हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेग लाभ
25 हजार रुपये की ये राशि छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए दी जाएगी। इस सत्र की बात करें तो 8 हजार 641 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए ये योजना शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि 8 हजार 641 विद्यार्थियों को 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इस पूरी योजना पर कुल 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। यानी ये राशि छात्रों में खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
उन्होंने बताया कि लाल परेड ग्राउंड में इसके लिए ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह’ रखा गया है, जहां CM शिवराज भी मौजूद रहेंगे। इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा, जो स्कूलों में मौजूद छात्र देख पाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।