MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, यहां एक सनकी युवक ने ऐसा काम किया है, जिससे चंदन नगर थाना अफसरों के रातों की नींद उड़ गयी। दरअसल सनकी युवक ने पुलिस कमिश्नर बनकर चंदन नगर के थाना प्रभारी को फोन लगाकर यह कहा, कि तुम जल्द से जल्द एक केस के सिलसिले के चलते थाने में मिले। ऐसे में थाना प्रभारी रात भर पुलिस कमिश्नर का इंतजार करते रहे। लेकिन पुलिस कमिश्नर नहीं आए।
आखिर युवक ने पुलिस कमिश्नर बनकर थाना प्रभारी को क्यों किया फोन
दरअसल सारा मामला इंदौर के चंदन नगर थाने का है। बताया जा रहा है, यहां एक युवक ने फोन के जरिए खुद को पुलिस कमिश्नर बताकर चंदन नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को थाने में मिलने के लिए कहता है। ऐसे में रात हो गयी और मनीष मिश्रा प्रभारी वेट करते रहे। ऐसे में जब देर रात तक कोई नहीं आया तब थाना प्रभारी को फ्रॉड कॉल का शक हुआ। तब उन्होंने कॉल किए गए नंबर की जांच करवाई।
जिसमें यह खुलासा हुआ, कि ओम सोनी नाम के एक व्यक्ति ने कॉल किया था। इसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में जुट जाती है और आरोपी को प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार कर लिया जाता है। ऐसे में बड़ा सवाल है, कि आखिर आरोपी ने ऐसा काम क्यों किया। इस संबंध में अभी जांच प्रक्रियाधीन है। पुलिस की मानें तो जल्द इस बात की सच्चाई पूछताछ में बाहर आ जाएगी।
आरोपी व्यक्ति कोई है?
खबरों की मानें तो जांच में पता चला है, कि आरोपी का नाम ओम सोनी है। ओम सोनी मूलरूप से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला है। उसने ऐसा काम क्यों किया इस विषय पर अभी जांच चल रही है। पुलिस और क्राइम ब्रांच आरोपी के कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। अब देखना होगा कि क्राइम ब्रांच आगे इस केस को लेकर क्या खुलासा करती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।