MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित एक नीजि स्कूल में 3 वर्षीय मासूल बच्ची के साथ हुई दरिंगदगी को लेकर सूबे का सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बावजूद इसके विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इसी क्रम में आज राजधानी भोपाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने भी इस पूरे प्रकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी कासिम रेहान को फांसी देने और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की। BJP शासित राज्य में एबीवीपी का ये प्रदर्शन सुर्खियां भी बटोर रहा है। (MP News)
ABVP ने रखी ये मांग
भोपाल में मासूम बच्ची के साथ हुए हैवानियत से जुड़े मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी के तमाम प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं की मांग है कि आरोपी शिक्षक कासिम रेहान को फांसी की सजा दी जाए और साथ ही नीजि विद्यालय की मान्यता रद्द की जाए। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन स्थल पर मौजूद एसडीएम ने विद्यालय की मान्यता रद्द करने का आश्वासन दिया है।
कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
भोपाल के कमला नगर इलाके में स्थित नीजि स्कूल में एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसी के शिक्षक द्वारा किए गए दरिंदगी के बाद सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। राजधानी भोपाल में मामले को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में एबीवीपी, करणी सेना और संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने भी राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए आरोपी शिक्षक को फांसी देने की मांग की है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
कमला नगर इलाके में स्थित एक नीजि स्कूल में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी कासिम रेहान पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में सघन जांच चल रही है और दोष सिद्ध होने के साथ ही कड़ी कार्रवाई कर एक नज़ीर पेश की जाएगी।