Home देश & राज्य मध्य प्रदेश MP News: इंदौर में पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- ‘जो...

MP News: इंदौर में पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- ‘जो सनातनी है वो हमारे लिए सर्वोपरि है’

MP News: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सनातन को लेकर अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंदौर में शिवचर्चा के दौरान कहा है कि जो सनातनी हैं वो हमारे लिए सर्वोपरि हैं और सनातन से ही सबकी उत्पत्ति हुई है।

0
MP News
MP News

MP News: सनातन को लेकर हर दिन कुछ नया सुनने को मिल जाता है। इस क्रम में तमिलनाडू से लेकर यूपी, एमपी और बिहार तक बयानबाजी जारी है। अब इस संबंध में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में अपनी एक कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने कहा कि सनातन सबका पिता है और जो सनातनी है वो हमारे लिए सर्वोपरि है। उनके इस बयान को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

पंडित मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान ये भी कहा कि सनातन ही सभी धर्मों का पिता है। यहीं से सबकी उत्तपत्ति हुई है। उन्होंने इस दौरान कहा कि जब भी हम किसी संकट में रहे हैं तब सनातन धर्म हमारे साथ खड़ा रहा है। बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से ही बागेश्वर बाबा के बयान भी सनातन को लेकर आते रहते हैं।

इंदौर में शिवचर्चा के दौरान कही ये बात

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बीते दिन मध्य प्रदेश के इंदौर में थे जहां उनकी कथा चल रही थी। इस दौरान उन्होंने सनातन को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि सनातन ही सबका जनक है और सबकी उत्पत्ति यहीं से हुई है। वहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हम जब भी संकट और संघर्ष के दौर में होते हैं तब सनातन हमारी मदद करता है। वहीं उन्होंने उदयनिधी के सनातन धर्म को कोरोना, डेंगू या मलेरिया कहने वाले बयान को लेकर कहा कि जो लोग सनातन को इस नाम से पुकार रहे हैं उनसे उनके पिता जी का और उनकी माता जी के साथ उनके दादा-परदादा का नाम पूछा जाए। उन्होंने इस दौरान इन लोगों के सनातनी होने पर भी प्रश्न खड़े किए।

राजनीतिक दल और इंडिया बनाम भारत को लेकर पंडित मिश्रा ने कह दी बड़ी बात

पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने कथा कहने के दौरान ही मीडिया से भी बात की और राजनीतिक दलों के समर्थन को लेकर कहा कि जो सनातन के लिए कार्यरत हैं वही हमारे लिए सर्वोपरि हैं। चाहें कोइ दल हो, हमारा लक्ष्य ये रहता है कि जो राष्ट्र के लिए काम करे, जो सनातन के लिए काम करे वहीं हमारे लिए सर्वोपरि है। हम ऐसा करने वालों की पार्टी या पद नहीं देखते बल्कि हम ये देखते हैं कि वो व्यक्ति हमारे सनातन को आगे ले जाने के लिए काम कर रहा है। वहीं इंडिया बनाम भारत की लड़ाई पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां शुरू से ही भारत का नाम चर्चित रहा है। इंडिया तो अंग्रेजों के समय में चलन में आया। वहीं उन्होंने भारत या भारतीय शब्द का जिक्र करते हुए कहा कि इस नाम को लेने के साथ ही व्यक्ति की छाती चौड़ी हो जाती है। इसमें बुलंदी देखने को मिलती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version