Monday, November 18, 2024
Homeदेश & राज्यMP News: खुशखबरी! इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन को केन्द्र ने दी मंजूरी, जानें...

MP News: खुशखबरी! इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन को केन्द्र ने दी मंजूरी, जानें कैसे धार्मिक स्थलों का सफर होगा आसान?

Date:

Related stories

MP News: सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए बढ़ी आरक्षण सीमा, किसानों के लिए हुआ बड़ा ऐलान; जानें कैबिनेट मीटिंग की खास बातें

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देती नजर आती है। इस दिशा में सरकार की ओर से पहले भी कई प्रयास किए जा चुके हैं।

Dhirendra Krishna Shastri: भविष्य बताने पर ये क्या बोल गए Bageshwar Dham पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री? कहा ‘हम आज्ञाकारी चेला..’

Dhirendra Krishna Shastri: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ऐतिहासिक खजुराहो मंदिर के निकट स्थित एक धाम को लेकर खूब सुर्खियां बनती हैं। इस धाम का नाम है 'बागेश्वर बाबा धाम' और यहां के पीठाधीश्वर हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री।

MP News: मध्य प्रदेश के समस्त निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल भारतीय रेल मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाते हुए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके तहत 18036 करोड़ रुपये की लागत से इंदौर और मनमाड़ जंक्शन के बीच 309 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी।

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना के लिए तैयार की गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) की मानें तो इस प्रोजेक्ट के तहत 30 नए स्टेशन और 300 छोटे-बड़े ब्रिज व 9 टनल बनाए जाएंगे। वहीं इस खास रेलवे लाइन परियोजना की मदद से त्र्यंबकेश्वर और महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग भी आपस में जुड़ जाएंगे जिससे धार्मिक स्थलों का सफर और आसान हो सकेगा। (MP News)

MP को मिली बड़ी सौगात

भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से मध्य प्रदेश (MP) को बड़ी सौगात मिली है। रेल मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के बहुप्रतिक्षित इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है। बता दें कि ये रेलवे लाइन परियोजना 309 किमी लंबी होगी और इसके अंतर्गत 30 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना से MP के इंदौर, बड़वानी, धार, खरगोन और महाराष्ट्र के नासिक और धुले जिले आपस में जुड़ जाएंगे। इससे रेल यात्रियों का सफर आसान हो सकेगा और इंदौर और मुंबई के बीच की दूरी 200 किमी तक कम हो जाएगी। दावा किया जा रहा है कि दूरी कम होने से यात्रियों के सफर में समय के साथ पैसे की भी बचत होगी और वे पहले की तुलना में सुगमता के साथ अपना सफर पूरा कर सकेंगे।

इंदौर से मनमाड़ तक दौड़ेगी रेलगाड़ी

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के मनमाड़ शहर तक रेल सेवा शुरू हो सकेगी। इस खास परियोजना के अंतर्गत इंदौर से महू, धार, खरगोन, बड़वानी, धुले और नासिक होते हुए मनमाड़ तक रेलवे लाइन का विस्तार किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट 2028-29 तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो सकता है।

धार्मिक स्थलों का सफर होगा आसान

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना के पूरा होने के बाद धार्मिक स्थलों का सफर भी बेहद आसानी से पूरा किया जा सकेगा। बता दें कि इस खास परियोजना से महाराष्ट्र के नासिक में स्थित त्रयंबकेश्वर मंदिर और उज्जैन में स्थित महाकाल ज्योर्तिलिंग के बीच दूरी कम हो सकेगी। इसके अतिरिक्त अन्य कई धार्मिक स्थलों के बीच भी कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा जिससे लोगों का सफर आसान हो सकेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories