Home देश & राज्य MP News: रक्षाबंधन से पूर्व लाडली बहनों को Mohan Yadav की सौगात,...

MP News: रक्षाबंधन से पूर्व लाडली बहनों को Mohan Yadav की सौगात, सस्ते दर पर LPG सिलेंडर व अतिरिक्त धनराशि देने का ऐलान

MP News: मध्य प्रदेश सरकार रक्षाबंधन से पूर्व राज्य में लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की अतिरिक्त धनराशि देगी और रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में भरा जाएगा।

0
MP News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

MP News: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इसके समापन के साथ ही पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधने वाले इस त्योहार से पूर्व ही मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उनकी सरकार रक्षाबंधन से पूर्व लाडली योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की अतिरिक्त धनराशि देगी।

मध्य प्रदेश (MP News) सरकार की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाभार्थियों का रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में भरा जाएगा। दावा किया जा रहा है कि रक्षाबंधन से पूर्व मध्य प्रदेश सरकार ने इस ऐलान के तहत राज्य की महिलाओं को बड़ा सौगात देने का काम किया है और इससे सरकार और लाभार्थी महिलाओं के बीच विश्वास की नींव और मजबूत हो सकेगी।

लाडली बहनों को बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्रम में एक अहम योजना की शुरुआत की गई जिसका लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक मदद पहुंचाकर उन्हें लाभवान्वित करना था। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपये की मासिक धनराशि दी जाती है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली किस्त में इजाफा करने का ऐलान किया है। सीएम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस माह लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपये के साथ 250 रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी दी जाएगी। ऐसे में लाभार्थी महिलाएं इस माह में कुल 1500 रुपये की धनराशि हासिल कर सकेंगी। MP सरकार का दावा है कि इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।

सस्ते दर पर मिलेगा LPG सिलेंडर

मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को अतिरिक्त धनराशि के साथ सस्ते दर पर द्रवित पेट्रोलियम गैस (LPG) सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव की सरकार लाडली बहना योजना के उन लाभार्थी महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी जो पीएम उज्जवला योजना की हितग्राही हैं। बता दें कि इस योजना का लाभ पहले भी महिलाओं को मिलता रहा है जो कि आगे भी जारी रहेगा।

Exit mobile version