Home देश & राज्य MP में शहीद की पत्नी के साथ माता-पिता को भी आर्थिक सहयोग...

MP में शहीद की पत्नी के साथ माता-पिता को भी आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराएगी सरकार, जानें क्या है CM Mohan Yadav का खास प्लान?

MP News: मध्य प्रदेश सरकार अब राज्य में शहीदों को दी जाने वाली सम्मान राशि को शहीद की पत्नी के साथ उनके माता-पिता को भी उपलब्ध कराएगी।

0
MP News
CM Mohan Yadav

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जब से सीएम की कुर्सी पर बैठें हैं, तब से लगातार कड़े फैसले लेते नजर आ रहे हैं। इस क्रम में राज्य के युवा वर्ग से लेकर महिला व बुजुर्गों के लिए जाने वाले फैसले हैं। हालाकि इन सबके बीच मोहन यादव सरकार की ओर से शहीद के परिजनों को दिए जाने वाले वित्तिय सहायता के संबंध में लिया गया फैसला बेहद महत्वपूर्ण है।

सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में MP कैबिनेट ने फैसला लिया है कि, अब राज्य सरकार शहीद की पत्नी/पति व उनके माता-पिता को 50-50 फीसदी वित्तिय सहायता देगी। इसमें भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस बल व अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

MP सरकार का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश सरकार ने शहीद जवानों के माता-पिता को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में संचालित हो रही MP कैबिनेट की ओर से स्पष्ट किया गया है कि, शहीद के परिजनों में अब पति/पत्नी व माता-पिता में बराबर की हिस्सेदारी में वित्तिय सहायता दी जाएगी। इसके तहत राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली 1 करोड़ की सहायता राशि में 50 लाख रुपये शहीद के माता-पिता व 50 लाख की रकम पत्नी को शहीद की पत्नी को मिल सकेगा।

मध्य प्रदेश (MP) सरकार का दावा है कि अपने बेटे के शहीद होने पर माता-पिता सहारा खो देते हैं। ऐसे में उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार वित्तिय सहायता का 50 फीसदी हिस्सा उन्हें उपलब्ध कराएगी।

अभिवावकों को मिलेगा सहारा

शहीद के परिजनों के लिए सबसे बड़ी क्षति होती है उनके परिवार के सदस्य की शहादत। माना जाता है कि बेटे की शहादत के बाद अभिवावकों का सहारा खत्म हो जाता है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के अभिवावकों के लिए वित्तिय सहायता देने का फैसला निश्चित रूप से सराहनीय है। दावा किया जा रहा है कि राज्य सरकार के इस फैसले से शहीद के अभिवावकों को सहारा मिलेगा और उनके भविष्य को संरक्षित किया जा सकेगा।

Exit mobile version