Home देश & राज्य MP News: रोजगार के अवसरों को नई उड़ान देंगे CM Mohan Yadav,...

MP News: रोजगार के अवसरों को नई उड़ान देंगे CM Mohan Yadav, रीजनल कॉन्क्लेव के जरिए भारी निवेश का प्लान; जानें डिटेल

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में 20 जुलाई को रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन होना है जिसमें देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से निवेशक हिस्सा लेंगे।

0
MP NEWS
फाइल फोटो- CM Mohan Yadav & Rakesh Singh

MP News: मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में चल रही सरकार, लगातार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत नजर आ रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार की ओर से 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश (MP News) के जबलपुर में आयोजित हो रहे रीजनल कॉन्क्लेव में देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 1500 निवेशकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य है। राज्य सरकार का दावा है कि इस कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के बाद रोजगार के अवसरों को नई उड़ान मिल सकेगी और युवाओं के समक्ष अनेकों नए अवसर उपलब्ध होंगे।

जबलपुर में आयोजित होगा कॉन्क्लेव

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 20 जुलाई को बेहद चहल-पहल रहने वाली है। दरअसल 20 जुलाई के दिन ही जिले में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होना है। जबलपुर में आयोजित हो रहे इस कॉन्क्लेव में लगभग 1500 निवेशकों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जानी है।

जबलपुर में आयोजित होने वाले इस कॉन्क्लेव में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधि शामिल हो सकेंगे। सरकार का दावा है कि इस रीजनल कॉन्क्लेव के जरिए निवेश को रफ्तार दी जा सकेगी और नागरिकों को ढ़ेर सारे नए अवसर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

भारी निवेश का प्लान

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के जरिए, राज्य सरकार भारी निवेश लाने का प्लान बना रही है। जानकारी के मुताबिक रिलायंस, एलएंडटी, ओबेराय होटल्स ग्रुप, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, जेएस डब्ल्यू लिमिटेड जैसे तमाम बड़े औद्योगिक फर्म मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में निवेश करने की योजना बना चुके हैं।

देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी ने भी जबलपुर में 50 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा है। दावा किया जा रहा है कि जबलपुर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के जरिए भारी निवेश लाया जा सकेगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

Exit mobile version