Home एजुकेशन & करिअर MP News: CM शिवराज की छात्रों को बड़ी सौगात, कहा- ‘अगले सत्र...

MP News: CM शिवराज की छात्रों को बड़ी सौगात, कहा- ‘अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज में मिलेगा 5 फीसदी आरक्षण’

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगले शैक्षणिक वर्ष से राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को मेडिकल कॉलेज में 5 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा।

0
MP News
MP News

MP News: मध्य प्रदेश में आए दिन नए-नए ऐलान हो रहे हैं। इस क्रम में बीते दिन एक बार फिर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य के मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस नए ऐलान को लेकर खबर है कि अब मेडिकल कालेज की 5 फीसदी सीट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रिजर्व रहेगी। सीएम शिवराज ने इसका ऐलान जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर किया।

बता दें कि इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन राज्य के जबलपुर के वेटनरी ग्राउंड में किया गया था। जिसमें सीएम शिवराज ने कहा कि अब अगले सत्र से मेडिकल कालेज की 5 फीसदी सीट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रिजर्व रहेगी। इसके साथ ही जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के भव्य स्मारक के निर्माण की घोषणा भी सरकार द्वारा की गई है।

सीएम शिवराज ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री बीते दिन राज्य के जबलपुर के दौरे पर थे। इस दौरान वेटनरी ग्राउंड में जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में पहुंचे सीएम शिवराज ने राज्य के मेडिकल छात्रो के लिए बड़ा ऐलान कर दिया। सीएम ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य की मेडिकल कॉलेज में 5 फीसदी तक के सीट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे। सराकर के इस ऐलान के तहत इन सीटों पर केवल सरकारी स्कूल से पढ़ने वाले बच्चों का ही दाखिला हो सकेगा। इसे मेडिकल के छात्रों के लिए बड़े सौगात के रुप में माना जा रहा है।

100 करोड़ की लागत से बनेगा वीरांगना रानी दुर्गावती का स्मारक

जबलपुर के वेटनरी ग्राउंड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले समय में जबलपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत के साथ आदिवासी रानी दुर्गावती के स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। सीएम ने इस दौरान कहा कि मैं फिर 5 अक्टूबर को आउंगा और इ़स परियोजना का शिलान्यास स्वयं करुंगा। बता दें कि गौंड रानी दुर्गावती को लोग भगवान का दर्जा देते हैं। रानी दुर्गावती ने मातृ-भूमि के लिए अपनी प्राणों की आहुति दे दी थी और मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए जबलपुर में ही शहादत को प्राप्त कर गई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version