MP News: नया साल मध्य प्रदेश के लोगों के लिए काफी बड़ी सौगात लेकर आया है। दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के लोगों को एक खास तोहफा देंगे। आपको बता दें कि शिवराज सरकार राज्य के गरीब वर्ग को मुफ्त में प्लॉट देगी। सीएम शिवराज की इस योजना का नाम मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना है। इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत टीकमगढ़ जिले से की जाएगी। सीएम शिवराज ने ऐलान करते हुए कहा कि मैं 4 जनवरी 2023 को टीकमगढ़ जिले में 10000 से अधिक लोगों को प्लॉट वितरित करुंगा।
जानिए सीएम शिवराज ने क्या कहा
सीएम शिवराज ने कहा कि 4 जनवरी का दिन मध्य प्रदेश के गरीबों के लिए खास दिन है। ऐसे में इस दिन को इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रदेश के जिन भाई-बहनों के पास रहने के लिए घर नहीं है, उन्हें रहने के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के जरिए फ्री में प्लॉट दिए जाएंगे।
120 करोड़ की आएगी कीमत
सीएम शिवराज ने कहा कि इस य़ोजना के जरिए 120 करोड़ की कीमत वाले प्लॉट्स को वितरित किया जाएगा। इन प्लॉट के लिए किसी से भी कोई प्रीमियम की राशि नहीं ली जाएगी। वहीं, आपको बता दें कि प्लॉट का मॉडल साइज 600 वर्गफुट और उस जगह के हिसाब से तय होगा।
14 लाख लोगों ने किया है आवेदन
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के 14 लाख लोगों ने आवेदन किया है। ऐसे में सरकार ने इनमें से पात्र लोगों का डेटा निकालने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिया है।
जानिए किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
- इस योजना का फायदा उन्हें मिलेगा, जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी न करता हो।
- परिवार का कोई भी मेंबर आयकर नहीं देता हो।
- आवेदक जिस गांव में प्लॉट चाहता है, वहां की मतदाता सूची में उसका नाम 1 जनवरी 2021 से हो।
- परिवार के पास पहले से कोई भी आवास न हो।
- परिवार के पास सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने की पात्रता सूची हो।
इन दस्तावेजों का होना जरूरी
आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
इस तरह से करें आवेदन
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले एमपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट SAARA पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर मुख्यमंत्री आवासीय भू- अधिकार के योजना के विकल्प पर जाना होगा।
- इसके बाद अप्लाई करने के लिए फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जो आपको एक नए पेज पर लेकर जाएगा। वहां पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन का फॉर्म खुलकर आएगा। आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकरियों को सही से भरना है।
- सभी जानकारियां भरने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।
ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।