Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंMP News: मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से मंडराया बाढ़...

MP News: मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से मंडराया बाढ़ का खतरा, सीएम Mohan Yadav ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग; जानें डिटेल

Date:

Related stories

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

Dhirendra Shastri ने भरी सनातन की हुंकार! CM Mohan Yadav, Khesari Lal Yadav समेत कई दिग्गजों का संदेश लेकर शुरू की यात्रा

Dhirendra Shastri: सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं।

वर्ष 2025 में इन तारीखों पर शादी करने से मिलेगा Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana का लाभ, MP सरकार ने जारी किया नया शेड्यूल; देखें

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एमपी की मोहन यादव सरकार ने नया शेड्यूल जारी कर दिया जिसके आधार पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) का लाभ उठाया जा सकेगा।

Dhirendra Shastri और Pradeep Mishra के मतों पर छिड़ी चर्चा! हथियार या विचार? सनातनियों में परिवर्तन लाने की ये कैसी तैयारी?

Dhirendra Shastri vs Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के दो संत सनातनियों में परिवर्तन लाने में अग्रणी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। यहां बात हो रही है सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की।

MP News: मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। बता दें कि भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है। वहीं कई बांधों के गेट खोल दिए गए है। हालांकि इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मुरैना में पगारा डैम के गेट खोले जानें के बाद तीन युवक बह गए जिसमे दो लोगों की मौत हो गई और एक को सुरक्षित बचा लिया गया। वहीं एतिहातन बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई, बता दें कि इसकी जानकारी खुद Mohan Yadav ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से दी (MP News)।

सीएम Mohan Yadav ने बुलाई आपात बैठक

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “मुख्यमंत्री निवास, भोपाल स्थित समत्व भवन में आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर में अतिवृष्टि से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिये संचालित रेस्क्यू सहित राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। सम्बन्धित विभागों को शीर्ष प्राथमिकता और पूर्ण संवेदनशीलता के साथ राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिये हैं।

हमारी रेस्क्यू टीमें दिन-रात क्रियाशील हैं, ताकि प्रभावितों लोगों तक समय पर मदद पहुंच सके। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किये गये हैं, वहां जिला प्रशासन तत्परता से काम करे, कोई जनहानि न हो, यह सुनिश्चित करें। प्रदेश वासियों को बचाने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है”।

अधिकारियों की छुट्टियां की गई रद्द

मीडिया से बात करते हुए Mohan Yadav ने स्थिति पर जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि “इस सीजन में उम्मीद से ज्यादा बारिश हो रही है। कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मैंने सभी जिलों के एसपी, जिला कलेक्टरों और प्रशासन के साथ बैठक की और उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दैनिक जीवन को कोई नुकसान न हो और अगर कोई पानी में फंसा हो या कोई पुराना घर ढह जाए तो सतर्क रहें।

(MP News) जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि अगर उन्हें लगता है कि कोई घर या निर्माण बहुत पुराना है या उसे हटाने की जरूरत है तो संपर्क करें, सभी अधिकारियों की छुट्टियां वापस ले ली गई हैं।”

इन जिलों में बाढ़ का खतरा

जानकारी के मुताबिक अशोकनगर, राजगढ़, रायसेना, विदिशा, श्योपुर ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, सागर समेत कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि एतिहातन सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया है। इसके अलावा अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

Latest stories