Home देश & राज्य MP News: खुशखबरी! भोपाल में 19 मई को निशुल्क जांच शिविर का...

MP News: खुशखबरी! भोपाल में 19 मई को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन, जानें कैसे मरीजों को मिलेगा फायदा

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर द्वारा 19 मई दिन रविवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

0
MP News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर, गुरुद्वारा कॉम्प्लेक्स टी.टी.नगर की ओर से 19 मई यानी रविवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के मरीज विभिन्न चिकित्सा विभागों के 26 डॉक्टरों से निशुल्क परामर्श लेकर अपना इलाज करा सकते हैं।

संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जांच शिविर में मरीजों के लिए मधुमेह, थायराइड एवं अन्य कुछ जांच मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे मरीजों के पैसों की बचत भी हो सकती है। इस निशुल्क मेडिकल कैंप में इलाज के लिए मरीज अपना पंजीरण करा कर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

निशुल्क जांच शिविर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर की ओर से निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। दरअसल 19 मई को ही बैसाखी का पर्व खालसा सिरजना दिवस मानया जाना है। ऐसे में भोपाल के गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर में भी इसे धूमधाम से मनाया जाएगा और साथ ही निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन कर मरीजों को इलाज मुहैया कराई जाएगी। ध्यान देने योग्य बात ये है कि हेल्थ कैंप की शुरूआत सुब 9 बजे से शुरू होगी जो कि दोपहर 2 बजे तक चलेगी।

मरीजों को मिलेगा लाभ

भोपाल में आयोजित किए गए फ्री मेडिकल कैंप में जाने वाले मरीजों को लाभ मिल सकेगा। दरअसल गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर में सामान्य बिमारियों के इलाज के अलावा ECG तथा ब्रेम स्पाइन रोग के मरीजों की भी जेंच हो सकेगी। इसके लिए अलग से डॉक्टर्स की टीम को बुलाया जाएगा। ऐसे में गंभीर बिमारियों से ग्रसित मरीज भी यहां पहुंच कर अपने बिमारी की मुफ्त जांच करा कर मुफ्त में दवाइयां पा सकते हैं जिससे उनके कीमती पैसों की बचत हो सकती है।

Exit mobile version