MP News: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके तहत एक ब्रेन डेड मरीज के आर्गन (लिवर) को भोपाल ले जाने के लिए 310 किमी का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। इसकी जानकारी जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि पहले इस मानव अंग को जबलपुर से हवाई यात्रा के माध्यम से लाने का प्लान था। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसे मार्ग से लाया जा रहा है जिसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है।
बता दें कि जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में एक 64 वर्षीय मरीज का ब्रेन डेड हो गया है। इस विषय में अस्पताल द्वारा जानकारी दिए जाने पर मरीज के परिजनों ने उनके आर्गन को डोनेट करने की बात कही जिसके बाद से सभी कायदा-कानून का पालन कर इस प्रक्रिया को अंजाम दिया गया और मरीज के आर्गन को सर्जरी के माध्यम से निकाला गया। अब इसे सड़क के रास्ते भोपाल लाया जा रहा है। इसे भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती एक मरीज को लगाया जाएगा जिससे की वो एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सके।
310 किमी के ग्रीन कॉरिडोर से जाया जा रहा आर्गन
बता दें कि मेट्रो अस्पताल में भर्ती मरीज राजेश सराफ की ब्रेन डेड हो गई थी। इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तब उन्होंने उनके आर्गन को डोनेट करने की इच्छा जताई। इस क्रम में इसकी जानकारी मध्य प्रदेश के बंसल अस्पताल में कार्यरत डाक्टरों को दी गई जिसके बाद से सर्जरी की प्रक्रिया को पूरी कर आर्गन को हवाई रास्ते से ले जाना था। हालाकि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण इसे सड़क रास्ते से ही ले जाया जा रहा है और इसके लिए भरपूर व्यवस्था की गई है और 310 किमी का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है जिससे की रास्ते में ट्रैफिक को लेकर किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
बंसल अस्पताल से पहुंची डाक्टर्स की टीम
खबरो की मानें तो 64 वर्षीय मरीज राजेश सराफ 19 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद से उनकी दिक्कत बढ़ती गई और उनका ब्रेन डेड हो गया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद से उनके परिजनों ने मरीज के आर्गन डोनेशन की इच्छा जताई जिसके लिए बंसल अस्पताल से डाक्टर्स की टीम को बुलाया गया। इसके बाद से डाक्टर्स की टीम ने इस सर्जरी को अंजाम दिया। इस क्रम में जानकरी है कि राजेश सराफ के आर्गन को बंसल अस्पताल में ही भर्ती एक मरीज को ट्रांसप्लांट किया जाएगा जिससे की वो अपनी जिंदगी बेहतर रुप से जी सके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।