MP News: उत्तर भारत के प्रमुख मैदानी राज्यों में से एक, मध्य प्रदेश में आज आसफानी आफत बरस रही है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बालाघाट व विदिशा जैसे इलाको में भारी बारिश का दौर जारी है। MP के अलग-अलग हिस्सों में हो रही इस भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों के समक्ष कई तरह की परेशानियां आ रही हैं।
भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति है जिसकी वजह से वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग का दावा है कि मध्य प्रदेश (MP News) के अलग-अलग इलाको में बारिश का ये क्रम आज यानी 27 जुलाई से 31 जुलाई तक बरकरार रहेगा। ऐसे में लोगों को भारी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
MP में बरस रही आसमानी आफत!
मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक आज राजधानी भोपाल से लेकर इंदौर, विदिशा, जबलपुर व बालाघाट जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है जिसका असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलना कठिन हो गया है।
भारी बारिश के बीच जो लोग घरों से निकल जा रहे हैं उन्हें जलजमाव के कारण रास्तों पर गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा बरसात से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं जिससे लोगों के समक्ष आजीवीका की संकट आ पड़ी है।
IMD का पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच ही भारतीय मौसम विज्ञाम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान जारी किए हैं। IMD की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश का क्रम आज यानी 27 जुलाई से 31 जुलाई तक जारी रहेगा। इसके तहत आगामी दिनों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की जा सकती है। IMD ने मौसम की इस स्थिती को देखते हुए पूर्वी MP में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।