Home देश & राज्य मध्य प्रदेश MP News: IIT Indore के छात्र ने बनाई टेक्निकल डिवाइस, गैस का...

MP News: IIT Indore के छात्र ने बनाई टेक्निकल डिवाइस, गैस का रिसाव होने पर ऐसे करेगी अलर्ट

0
MP News
IIT Indore

MP News: मध्य प्रदेश की हाइटेक सिटी कही जाने वाली इंदौर को लेकर खूब खबरें बनती हैं। कभी इस शहर के स्वच्छता की चर्चा होती है तो कभी शहर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों की। इंदौर की एक और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आज चर्चाओं में है। दरअसल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर (IIT Indore) के छात्र चंद्रभान पटेल (Chandrabhan Patel) ने एक खास डिवाइस का निर्माण किया है।

मध्य प्रदेश (MP News) में स्थित IIT इंदौर के छात्र द्वारा निर्मित किए गए डिवाइस को लेकर खबर है कि ये किसी भी तरह की जहरीली गैस का रिसाव होने पर लोगों को अलर्ट कर देगा। इससे बड़ी जनहानि की घटना से बचा जा सकेगा। इस डिवाइस को मोबाइल एप क्वांटेक एल 2 (Quan Tech L2) से जोड़ा जा सकता है जिसके बाद किसी भी तरह के गैस लीक होने पर एप तुरंत एलर्ट जारी करेगा और डिवाइस में लगा अलार्म बजने लगेगा। दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस की मदद से भविष्य में गैस लीक के कारण होने वाले बड़े हादसे को टाला जा सकता है।

MP News: IIT छात्र का अविष्कार

मध्य प्रदेश (MP News) के आईआईटी इंदौर (IIT Indore) में पढ़ने वाले छात्र चंद्रभान पटेल ने एक टेक्निकल डिवाइस का निर्माण किया है। जानकारी के अनुसार ये डिवाइस उद्योगों, सीवरेज और कोयला खदानों से जहरीली गैसों के रिसाव पर लोगों को अलर्ट करेगी। इसमे कार्बन डाईआक्साइड, नाईट्रोजन डाईआक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड व कार्बन मोनोआक्साइड जैसी जहरीली गैस हैं। बता दें कि ये गैस जीव-जंतुओं के लिए हानिकारक होती हैं और इससे लोगों को नुकसान पहुंच सकता है।

बता दें कि चंद्रभान पटेल मध्य प्रदेश के दामोह जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी टीम के साथ 2 वर्ष की कठिन परिश्रम के बाद इस डिवाइस को तैयार किया है।

गैस का रिसाव होने पर मिलेगा अलर्ट

मध्य प्रदेश (MP News) के आईआईटी इंदौर (IIT Indore) के छात्र द्वारा निर्मित किए गए इस डिवाइस का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। चंद्रभान पटेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस डिवाइस को मोबाइल एप क्वांटेक एल 2 (Quan Tech L2) से जोड़ा गया है। बताया गया है कि अगर कहीं गैस लीक होगा तो ये डिवाइस, एप (App) के जरिए तुरंत अलर्ट जारी करेगी और अलार्म बजने लगेगा। इसके अलावा डिवाइस में सेव किए गए मोबाइल नंबर पर पहले मैसेज जाएगा और कोई रिप्लाई न मिलने पर लगातार कॉल जायेगा। दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस की मदद से गैस लीकेज के कारण होने वाले खतरे को टाला जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version