MP News: आयकर विभाग को भोपाल के जंगलों में खजाना मिला है, जिसके बाद पूरे राज्य में इसकी चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल आयकर विभाग और स्थानीय पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि भोपाल में जंगलों के रास्ते एक कार में कई करोड़ रूपये ले जाए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक विभाग जैसे ही वहां पहुंची उन्हें एक गाड़ी मिली जिसे देखते ही विभाग और पुलिस के होश उड़ गए। दरअसल उस गाड़ी में 52 किलो सोना और कई करोड़ कैश मिले। वहीं इसे लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि विभाग द्वारा बीते दिनों से मध्यप्रदेश के कई जगहों पर बिल्डरों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है (MP News)।
आयकर विभाग के हाथ लगा खजाना
मालूम हो कि आयकर विभाग द्वारा एमपी के कई जगहों पर पिछले 3 दिनों से कई बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है, और करीब 10 करोड़ से अधिक नकदी मिलने की खबर है। वहीं बीते दिन करीब रात के 2 बजे गुप्त सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारी मंडोरी पहुंचे। इस दौरान उन्हें जंगल में एक इनोवा कार दिखाई दी। उस कार को खोलने के बाद 7 बड़े- बेड़े बैगों में 52 किलो सोना और करीब 10 करोड़ कैश मिले। विभाग द्वारा इसे जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है (MP News)।
किसके नाम पर है इनोवा कार – MP News
गौरतलब है कि इतनी बड़ी खैप मिलने के बाद आयकर विभाग और पुलिस ने कार्रवाई और तेज कर दी है। वहीं डीसीपी भोपाल जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि “हमें सूचना मिली कि रातीबड़ इलाके के मेंडोरी के जंगल में एक लावारिस कार है। पहुंचने पर पता चला कि कार के अंदर करीब 7 बैग थे।
जब बैगों की जांच की गई हमें 52 किलो सोना और पैसों के बंडल मिले, कार चेतन सिंह के नाम पर पंजीकृत है, जो ग्वालियर के रहने वाले हैं और वर्तमान में भोपाल में रह रहे हैं। मामले में जांच चल रही है”।