Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यमध्य प्रदेशMP News: इंडियन रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा! होली के लिए...

MP News: इंडियन रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा! होली के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

Date:

Related stories

MP News: मध्यप्रदेश में भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार को देखते हुए यात्रियों के​ लिए खुशखबरी दी है। बताया जा रहा है कि, यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे ने फैसला किया है। इस फैसले में जानकारी मिली है कि आज 23 फरवरी से इंडियन रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए ​कई स्पेशल गाड़िया चलाने का फैसला लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अगले महीने होला का त्योहार है। इसके मद्देनजर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन उधना से बरौनी भाया इटारासी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज होकर चलेगी। इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन विंडो ओपन हो चुका है।

MP News: उधना से हर शुक्रवार को रवाना होगी

बताया जा रहा है कि, इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का दोनों दिशाओं में मध्यप्रदेश के खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशन पर स्टॉपेज होगा। वहीं, रेल सूत्रों ने बताया कि, ट्रेन संख्या 09037 उधना—बरौनी ​फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज यानि 23 फरवरी से 29 मार्च 2024 तक उधना से हर शुक्रवार को रवाना होगी। यह ट्रेन वापसी में 24 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक बरौनी से हर शनिवार को प्रस्थान करेगी।

एमपी में यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन

बता दें कि, ट्रेन नंबर 09037 उधना-बरौनी ट्रेन 23 फरवरी को उधना से सुबह 8.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी के साथ 1, 8, 15, 22 और 29 मार्च को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन बरौनी से शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी के अलावा 2, 9, 16, 23 और 30 मार्च को रवाना होगी।

समर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

उधर, फेस्टिवल ट्रेन के बार रेल सूत्रों ने एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की भी बात कही है। बताया जा रहा है कि, इंडियन रेलवे अभी से गर्मी की छुट्टियों के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए सैकड़ों समर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। वहीं, समर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जल्द ही रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किया जाएगा। जिसमें सबसे ज्यादा ये स्पेशल ट्रेन मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों के लिए चलाई जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories