Monday, November 4, 2024
Homeख़ास खबरेंMP News: इंदौर, उज्जैन को मेट्रो सिटी के रूप में किया जाएगा...

MP News: इंदौर, उज्जैन को मेट्रो सिटी के रूप में किया जाएगा विकसित, सीएम मोहन यादव का बैठक में बड़ा फैसला; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Dhirendra Krishna Shastri: भविष्य बताने पर ये क्या बोल गए Bageshwar Dham पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री? कहा ‘हम आज्ञाकारी चेला..’

Dhirendra Krishna Shastri: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ऐतिहासिक खजुराहो मंदिर के निकट स्थित एक धाम को लेकर खूब सुर्खियां बनती हैं। इस धाम का नाम है 'बागेश्वर बाबा धाम' और यहां के पीठाधीश्वर हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री।

MP News: CM Mohan Yadav की सरकार ने लागू किया Sampada 2.0, जानें कैसे आसान होगी जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया?

MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चल रही सरकार ने आज जमीन रजिस्ट्री से जुड़े मामलों को सुलझाने और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

MP News: मध्य प्रेदश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज इंदौर में जारी करीब एक दर्जन विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। वहीं आगामी सिंहस्थ के पहले इंदौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन शुरू करने के निर्देश भी दिए। बता दें कि मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जानकारी दी। गौरतलब है कि इसके अलावा इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी

एमपी के सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि

“मध्यप्रदेश का चहुंमुखी विकास हमारा संकल्प, आज लोकमाता अहिल्याबाई की नगरी इंदौर स्थित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर के विकास कार्यों के संबंध में बैठक कर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कैबिनेट में साथी श्री कैलाश विजयवर्गीय जी व श्री तुलसी राम सिलावट जी, सांसद श्री शंकर लालवानी जी एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे”।

इंदौर मेट्रो सिटी के रूप में होगा विकसित

मीडिया से बात करते हुए सीएम यादव ने कहा “भविष्य में इंदौर, उज्जैन और धार के कुछ हिस्सों को मेट्रो सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। भविष्य में विकास के लिए जो योजनाएं लाई जा रही हैं उनमें रेल मार्ग, सड़क मार्ग, हवाई मार्ग, औद्योगिक, आवासीय क्षेत्रों का निर्माण जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा भी सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कई अहम फैसले लिए गए (MP News)।

इन परियोजनाओं पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री की पहली समीक्षा बैठक में मोहन यादव ने इंदौर में प्रस्तावित और प्रगतिरत सड़क निर्माण, फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण की स्थिति, अंतर राज्य बस टर्मिनस की प्रगति शासकीय स्कूलों के पुनर्गघनत्वीकरण, इंदौर बायपास कंट्रोल एरिया का विस्तार, इंदौर शहर के अलावा 29 गांव में जलप्रदाय, कान्हा और शिप्रा नदी शुद्धिकरण की वर्तमान स्थिति मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की परियोजनाएं।

Latest stories