MP News: मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर सत्तारुढ़ दल भाजपा से लेकर विपक्षी दल कांग्रेस भी तैयारी में जुटी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसको लेकर बीते कुछ महीनों से किसी न किसी नेता के बयान सामने आ ही जाते हैं जिसकी चर्चा हो जाती है। अब इसी क्रम में राज्य के फायर ब्रांड नेता और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सामने आया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस समेत अन्य राजनैतिक दलों पर जमकर निशाना साधा है।
विजयवर्गीय ने सनातान से जुड़े मामले में बयान देते हुए कहा है कि 2047 तक दुनिया में सनातन का झंडा लहराएगा। वहीं इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा कि बंगाल में चुनाव नहीं होता है, वहां नाटक होता है।
कांग्रेस और ममता बनर्जी को लेकर विजयवर्गीय ने कही ये बात
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय खंडवा के पंधाना में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सनातन को लेकर कह कि 2047 तक दुनिया में सनातन का झंडा लहराएगा। वहीं इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि सूबे में कांग्रेस की हालत खराब है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 महीने की अपनी सरकार में कांग्रेस की सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। उन्हें माथा फोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बंगाल की प्रमुख राजनीतिक दल टीएमसी को लेकर कहा कि बंगाल में चुनाव नहीं होते हैं, वहां नाटक होता है। उन्होंने इस दौरान बंगाल में दादागिरी ,गुंडागर्दी और गोलीबारी होने के आरोप भी लगाए।
उपचुनाव और सनातन संस्कृति को लेकर विजयवर्गीय ने कही ये बात
कैलाश विजयवर्गीय ने 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर कहा कि छोटे चुनाव इंडिविजुअल होते हैं। जब मतदाता बड़े चुनाव में वोट देने जाता है तो देखता है कि देश का नेतृत्व कौन करेगा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी के घुटने के बराबर भी कोई है। विपक्ष चाहें कितना ही बड़ा गठबंधन बना लें, भाजपा 350 लोकसभा सीटों के साथ केन्द्र में वापसी करेगी।
वहीं सनातन को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि 2047 तक दुनिया में सनातन का झंडा लहराएगा। कितने लोग आए और चले गए, लेकिन सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाए। उन्होंने इस दौरान कहा कि सनातन धर्म हमेशा कायम रहेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।