Home ख़ास खबरें MP News: विदेशी निवेशकों के लिए पहली पसंद बना मध्य प्रदेश, निवेश...

MP News: विदेशी निवेशकों के लिए पहली पसंद बना मध्य प्रदेश, निवेश के लिए 60 हजार करोड़ रूपये से अधिक का मिला प्रस्ताव; जानें डिटेल

MP News: एमपी के सीएम मोहन यादव अभी अपने इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उन्हें मध्यप्रदेश के लिए 60 हजार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिला है।

0
MP News
Dr Mohan Yadav - फाइल फोटो

MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ Mohan Yadav अपने तीन दिवसीय इंग्लैंड दौरे पर है। बता दें कि इस दौरान उन्होंने कई विदेशी निवेशकों से मुलाकात की और मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर न्योता दिया, जिसका नतीजा यह रहा है कि विदेशी निवेशकों ने एमपी में रूचि दिखाई और 60 हजार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश करने का फैसला किया है। जिसके बाद सीएम मोहन यादव अत्यंत खुश दिखे (MP News)।

60 हजार करोड़ रूपये से अधिक निवेश प्रस्ताव मिलने पर मोहन यादव ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि “इस यात्रा का कई मायनों में महत्व है। मध्य प्रदेश में जो संभावनाएँ हैं, कई निवेशकों ने अलग-अलग क्षेत्रों में रुचि दिखाई है – चाहे वह शिक्षा हो, नवाचार हो या कृषि हो। हमें लगभग 60000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जिस उद्देश्य से हम आए थे यह कई अर्थों में बहुत महत्वपूर्ण है। सभी प्रकार के अलग- अलग क्षेत्रों में निवेश आए, बड़े पैमाने पर निवेशकों ने रूचि दिखाई है मुझे इस बात का बहुत संतोष है”।

Mohan Yadav ने विदेशी निवेशकों से की मुलाकात – MP News

बता दें कि इंग्लैंड के दौरान सीएम मोहन यादव ने ब्रिटेन के कई बिजनेसमैन से मुलाकात की, इसी जानकारी खुद उन्होने अपने एक्स हैंडल पर दी उन्होंने लिखा कि “निवेश के अवसरों का पता लगाने और प्रत्यक्ष सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन के प्रमुख उद्योगपतियों और व्यापारिक नेताओं के साथ एक-पर-एक चर्चा में संलग्न।

ये चर्चाएँ सहयोग के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और रणनीतिक निवेश के माध्यम से परिवर्तनकारी विकास को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं”।

CM Mohan Yadav यूके के स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे – MP News

मुख्यमंत्री Mohan Yadav लंदन में श्री स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और वहाँ के पुजारियों से भी मुलाकात की, न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “क्योंकि बीते तीन दिन से इंग्लैंड के कई अलग- अलग कार्यक्रमों में शामिल होना का मौका है। वहीं ब्रिटेन में आज मेरा आखिरी दौरा है इससे पहले में स्वामी नारायण मंदिर में जानें का मौका मिला।

इस दौरान मैं स्वामीनारायण मंदिर और इस्कॉन इंटरनेशनल के लोगों से मिला, मुझे उम्मीद है कि उनके मंदिर वहां (मध्य प्रदेश) में भी बनाए जाएंगे।”

Exit mobile version