MP News: हमेशा चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर बाबा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भव्य पंडाल एक बार फिर मध्य प्रदेश में तीन दिनों के लिए लगने जा रहा है। ऐसे में जब इस बात की सूचना बाबा के श्रद्धालुओं की मिली तो वह ख़ुशी के मारे झूम उठे। चलिए अब हम आपको बताते हैं, कि बाबा का यह दरबार कहां और किस तारीख को लगने वाला है।
MP के खुरई में लगेगा बाबा का दरबार
बागेश्वर बाबा के चाहने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि प्रसिद्ध धार्मिक कथावाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार मध्य प्रदेश के खुरई में लगने वाला है। यहां पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 6 सितंबर से लेकर 8 सितंबर के बीच हनुमान कथा पाठ करेंगे। ऐसे में यहां पर भारी भीड़ लगने की उम्मीद है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही कमर कास ली है।
CCTV कैमरों और ड्रोन से की मदद से की जाएगी निगरानी
बाबा का जिस जगह भी दरबार लगता है, वहां प्रायः श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में खुरई की स्थानीय पुलिस ने पंडाल की निगरानी करने के लिए जगह-जगह CCTV कैमरे के अलावा ड्रोन की व्यवस्था की है। पुलिस का इस मामले पर कहना है, कि वह किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था स्थापित करना चाहती है, इसलिए वह ऐसा कदम उठा रही है।
वहीं खबरों की मानें तो अभी से ही पंडाल की व्यवस्था के लिए पंडाल व्यवस्थापक और अधिक जमीन मुहैया करवाने में लगे हैं। एक पंडाल व्यवस्थापक ने इस संदर्भ में बताया, कि कृषि मंडी परिषद और मॉडल स्कूल में कथा का आयोजन होना है। वहीं जमीन की तलाश पार्किंग और अन्य चीजों के लिए की जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।