Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यमध्य प्रदेशMP News: इन मांगों को लेकर पटवारी संघ ने किया हड़ताल का...

MP News: इन मांगों को लेकर पटवारी संघ ने किया हड़ताल का एलान, तहसीलों में जमा कराए सरकारी बस्ते

Date:

Related stories

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

Dhirendra Shastri ने भरी सनातन की हुंकार! CM Mohan Yadav, Khesari Lal Yadav समेत कई दिग्गजों का संदेश लेकर शुरू की यात्रा

Dhirendra Shastri: सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं।

वर्ष 2025 में इन तारीखों पर शादी करने से मिलेगा Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana का लाभ, MP सरकार ने जारी किया नया शेड्यूल; देखें

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एमपी की मोहन यादव सरकार ने नया शेड्यूल जारी कर दिया जिसके आधार पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) का लाभ उठाया जा सकेगा।

MP News: मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सरकार अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रही है जिससे की उसके इमेज पर किसी भी तरह का गलत प्रभाव पड़े। इस बीच सूबे से बड़ी खबर सामने आई हैं जहां 19000 पटवारीयों ने हड़ताल का एलान किया है और अपने काम से वापस लौट गए हैं। इनके हड़ताल की वजह वेतनमान और ग्रेड-पे समेत प्रमोशन है। बता दें कि पटवारी संघ ने इसके पहले तीन दिनों के अवकाश का एलान किया था जिसके तहत 23 से 25 अगस्त तक पटवारी सामूहिक अवकाश पर रहे थे। अब खबर है कि मध्यप्रदेश (MP) में पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चला गया है।

इन मांगों को लेकर जारी है धरना

बता दें कि पटवारियों को 1998 में निर्धारित किए गए वेतनमान के अनुसार ही अब तक वेतन का भुगतान किया जा रहा है। इस वेतनमान को अब 25 वर्ष बीत गए हैं जिस पर पटवारी संघ अब संसोधन करने की मांग पर अड़ी है। उनकी मांग है कि इस वेतनमान की प्रक्रिया को अब बदलकर वेतन की रकम बढ़ाई जाए। पे-ग्रेड को तहत मिलने वाले 2100 रुपये की राशि को बढ़ाकर 2800 रुपये की जाए। इसके अतिरिक्त पटवारियों का कहना है कि उन्हें पदोन्नति दी जाए साथ ही उनके यात्रा भत्ते से लेकर अन्य भत्तों में भी इजाफा किया जाए।

हड़ताल के कारण प्रभावित हो सकते हैं काम

बता दें कि मध्यप्रदेश में पटवारियों द्वारा किए गए इस हड़ताल के कारण सूबे में सरकारी काम प्रभावित हो सकते हैं। इस हड़ताल के तहत पटवारी संघ ने निर्णय लिया कि उनके लोग आज तहसील में अपने सरकारी बस्तों को जमा कर रहे हैं। इससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और उसके राजस्व से जुड़े ढ़ेर सारे काम रुक जाएंगे। इसमें जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, निर्वाचन के कार्य, पंचनामा से लेकर नामांतरण तक के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

वैकल्पिक व्यवस्था से असर कम करने की कोशिश

सूबे के विभिन्न हिस्सों में चल रही इस हड़ताल को लेकर कई जगहों पर शासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। इसके तहत राजस्व निरीक्षक यानी आरआई अधिकारियों को पटवारी के काम की जिम्मेदारी दी गई है। इससे काम पर असर थोड़ा कम देखने को मिल सकता है। हालाकि फिर भी कहा जा रहा है कि इतने ज्यादा मात्रा में कर्मचारियों के हड़ताल के कारण सूबे में प्रभाव देखने को मिलेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।         

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories