Sunday, December 22, 2024
Homeदेश & राज्यMP News: मध्य प्रदेश के सभी Govt स्कूलों में शुरू होंगी प्री-प्राइमरी...

MP News: मध्य प्रदेश के सभी Govt स्कूलों में शुरू होंगी प्री-प्राइमरी क्लासेस, जानें क्या है शिक्षा विभाग की तैयारी?

Date:

Related stories

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

Dhirendra Shastri ने भरी सनातन की हुंकार! CM Mohan Yadav, Khesari Lal Yadav समेत कई दिग्गजों का संदेश लेकर शुरू की यात्रा

Dhirendra Shastri: सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं।

UPPRPB ने जारी किया UP Police Constable Result 2024, यहां समझें परिणाम चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज सभी कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

MP News: जून का महीना बीतने को है और आगामी माह जुलाई अन्य पहलुओं के साथ विद्यार्थियों के लिए भी बेहद अहम है। दरअसल जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई से विद्यालयों को समर वेकेशन के बाद खोल दिया जाता है और नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होती है। मध्य प्रदेश सरकार ने इसी क्रम में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य के सभी 4473 सरकारी स्कूलों में इस नए शैक्षणिक सत्र से प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू होंगी। दरअसल इससे पूर्व बच्चों का दाखिला पहली कक्षा से ही होता था। दावा किया जा रहा है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षा शुरू होने के बाद अभिवावक नर्सरी व केजी में भी अपने बच्चों का दाखिला करा सकेंगे।

शिक्षा विभाग की खास तैयारी

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राज्य के सभी 4473 सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू हो सकेंगी। इसमें राजधानी भोपाल (Bhopal) से लेकर इंदौर, उज्जैन, रीवा, सागर, सांची, सतना, दतिया व बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल शामिल हैं।

शिक्षा विभाग का दावा है कि बच्चों को बेहतर व शिक्षा देने व उनकी नींव मजबूत करने के दृष्टि से सरकार ने ये कदम उठाया है। विभाग का कहना है कि शिक्षा के आधार पर अगर नींव मजबूत रही तो आगे चल कर ये छात्र और बेहतर करेंगे और राज्य के साथ देश के विकास में योगदान दे सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए सरकारी स्कूलों में कई तरह की एक्टिवीटी भी की जाएगी जिससे कि उनका ग्रोथ और तेजी से हो सके। इसके लिए शिक्षा विभाग अतिरिक्त शिक्षकों की तैनाती भी करेगा जिससे कि बच्चों का पठन-पाठन हो सके।

हजारो छात्रों को होगा लाभ

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली इस खास योजना से राज्य के हजारो छात्र लाभवान्वित हो सकेंगे। बता दें कि सरकारी स्कूलों में ज्यादातर आर्थिक व सामाजिक पहलु पर पिछड़े व बैकवर्ड इलाके में रहने वाले छात्र ही शिक्षा लेने जाते हैं। ऐसे में प्री-प्राइमरी कक्षाओं की शुरुआत के बाद सामाजिक रूप से पिछड़े व अन्य हजारो छात्रों को भी लाब हो सकेगा और वे मुफ्त में उच्चतम स्तर की शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories