Home देश & राज्य MP News: मध्य प्रदेश के सभी Govt स्कूलों में शुरू होंगी प्री-प्राइमरी...

MP News: मध्य प्रदेश के सभी Govt स्कूलों में शुरू होंगी प्री-प्राइमरी क्लासेस, जानें क्या है शिक्षा विभाग की तैयारी?

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी क्लासेस शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।

0
MP News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

MP News: जून का महीना बीतने को है और आगामी माह जुलाई अन्य पहलुओं के साथ विद्यार्थियों के लिए भी बेहद अहम है। दरअसल जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई से विद्यालयों को समर वेकेशन के बाद खोल दिया जाता है और नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होती है। मध्य प्रदेश सरकार ने इसी क्रम में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य के सभी 4473 सरकारी स्कूलों में इस नए शैक्षणिक सत्र से प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू होंगी। दरअसल इससे पूर्व बच्चों का दाखिला पहली कक्षा से ही होता था। दावा किया जा रहा है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षा शुरू होने के बाद अभिवावक नर्सरी व केजी में भी अपने बच्चों का दाखिला करा सकेंगे।

शिक्षा विभाग की खास तैयारी

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राज्य के सभी 4473 सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू हो सकेंगी। इसमें राजधानी भोपाल (Bhopal) से लेकर इंदौर, उज्जैन, रीवा, सागर, सांची, सतना, दतिया व बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल शामिल हैं।

शिक्षा विभाग का दावा है कि बच्चों को बेहतर व शिक्षा देने व उनकी नींव मजबूत करने के दृष्टि से सरकार ने ये कदम उठाया है। विभाग का कहना है कि शिक्षा के आधार पर अगर नींव मजबूत रही तो आगे चल कर ये छात्र और बेहतर करेंगे और राज्य के साथ देश के विकास में योगदान दे सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए सरकारी स्कूलों में कई तरह की एक्टिवीटी भी की जाएगी जिससे कि उनका ग्रोथ और तेजी से हो सके। इसके लिए शिक्षा विभाग अतिरिक्त शिक्षकों की तैनाती भी करेगा जिससे कि बच्चों का पठन-पाठन हो सके।

हजारो छात्रों को होगा लाभ

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली इस खास योजना से राज्य के हजारो छात्र लाभवान्वित हो सकेंगे। बता दें कि सरकारी स्कूलों में ज्यादातर आर्थिक व सामाजिक पहलु पर पिछड़े व बैकवर्ड इलाके में रहने वाले छात्र ही शिक्षा लेने जाते हैं। ऐसे में प्री-प्राइमरी कक्षाओं की शुरुआत के बाद सामाजिक रूप से पिछड़े व अन्य हजारो छात्रों को भी लाब हो सकेगा और वे मुफ्त में उच्चतम स्तर की शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

Exit mobile version