Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश & राज्यMP News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में रोजगार कैंप लगाने की...

MP News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में रोजगार कैंप लगाने की तैयारी, जानें कैसे युवाओं को मिलेगी नौकरी?

Date:

Related stories

Dhirendra Shastri और Pradeep Mishra के मतों पर छिड़ी चर्चा! हथियार या विचार? सनातनियों में परिवर्तन लाने की ये कैसी तैयारी?

Dhirendra Shastri vs Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के दो संत सनातनियों में परिवर्तन लाने में अग्रणी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। यहां बात हो रही है सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की।

MP News: सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए बढ़ी आरक्षण सीमा, किसानों के लिए हुआ बड़ा ऐलान; जानें कैबिनेट मीटिंग की खास बातें

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देती नजर आती है। इस दिशा में सरकार की ओर से पहले भी कई प्रयास किए जा चुके हैं।

Dhirendra Krishna Shastri: भविष्य बताने पर ये क्या बोल गए Bageshwar Dham पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री? कहा ‘हम आज्ञाकारी चेला..’

Dhirendra Krishna Shastri: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ऐतिहासिक खजुराहो मंदिर के निकट स्थित एक धाम को लेकर खूब सुर्खियां बनती हैं। इस धाम का नाम है 'बागेश्वर बाबा धाम' और यहां के पीठाधीश्वर हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री।

MP News: लोक सभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी होने के बाद लगभग सभी राज्यों में रोजगार नीतियों को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी रोजगार कैंप लगाने की तैयारी की जा रही है जिसके तहत बड़े पैमाने पर योग्य युवाओं को नौकरी दी जा सके।

मध्य प्रदेश के कई रोजगार संगठन इसके लिए प्रयासरत हैं और भिंड जिले से लेकर गोहद, मेहगांव व रौन जैसे इलाकों में युवाओं को नौकरी देने के लिए रोजगार कैंप लगाने के लिए तिथि भी निर्धारित कर दिए गए हैं। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि भिंड समेत अन्य जिलों में रोजगार कैंप का आयोजन कब किया जाएगा और युवा कैसे यहां जाकर नौकरी पा सकेंगे।

MP के भिंड जिले में लगेगा रोजगार कैंप

मध्य प्रदेश के भिंड समेत कई जिलों में रोजगार कैंप लगाने की तैयारी चल रही है। सबसे पहले बात करें भिंड जिले की तो यहां 7 जून से 15 जून तक विभिन्न विकासखंड में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर भर्ती के लिए शिविर का ओयजन किया जाएगा। शासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ये रोजगार MP डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दिए जाएंगे।

अन्य जिलों में भी शिविर लगाने की तैयारी

मध्य प्रदेश में भिंड के अलावा अन्य कई इलाकों में भी शिविर लगाकर रोजगार देने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत जिला पंचायत अटेर में 7 जून को, रौन में 10 जून को, लहार में 11 जून को, गोहद में 12 जून को और मेहगांव में 13 जून को सुबह 10.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जानें कैसे युवाओं को मिलेगी नौकरी?

मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित हो रहे रोजगार शिविर में योग्य युवाओं को साक्षात्कार के आधार पर चयनित किया जाएगा। इसके बाद चयनित युवाओं को जीडीएक्स ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग दी जाएगी और प्रमाण पत्र के साथ मध्यप्रदेश एवं दिल्ली एनसीआर के औद्योगिक सेंटर माने जाने वाले इंदौर, पीथमपुर, भोपाल, देवास, अनूपपुर, दिल्ली गुड़गांव व नोएडा के अलग-अलग कंपनियों में स्थाई नौकरी दी जाएगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories