Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश & राज्यMP News: शिक्षा विभाग की इस खास योजना से बोर्ड परीक्षा में...

MP News: शिक्षा विभाग की इस खास योजना से बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को मिलेगा मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

Date:

Related stories

वर्ष 2025 में इन तारीखों पर शादी करने से मिलेगा Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana का लाभ, MP सरकार ने जारी किया नया शेड्यूल; देखें

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एमपी की मोहन यादव सरकार ने नया शेड्यूल जारी कर दिया जिसके आधार पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) का लाभ उठाया जा सकेगा।

Dhirendra Shastri और Pradeep Mishra के मतों पर छिड़ी चर्चा! हथियार या विचार? सनातनियों में परिवर्तन लाने की ये कैसी तैयारी?

Dhirendra Shastri vs Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के दो संत सनातनियों में परिवर्तन लाने में अग्रणी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। यहां बात हो रही है सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की।

इंजीनियरिंग से लेकर टॉप मेडिकल कॉलेज तक, Madan Mohan Malviya द्वारा स्थापित BHU कैसे देश-दुनिया में लहरा रहा परचम?

Banaras Hindu University: महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और 'भारत रत्न' महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की आज पुण्यतिथि है। मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malviya) की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके द्वारा स्थापित की गई बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की चर्चा जोरों पर हो रही है।

AKTU Result 2024: विभिन्न UG और PG पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी, यहां जानें रिजल्ट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

AKTU Result 2024: यूपी शिक्षा विभाग के अधीन संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) से बड़ी खबर सामने आई है। एकेटीयू ने विभिन्न स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए पहले सेमेस्टर का परिणाम (AKTU Result 2024) जारी कर दिया है।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

MP News: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को एक मौका दिया जा रहा है। दरअसल MP के शिक्षा विभाग की ओर से ‘रुक जाना नहीं’ योजना का संचालन किया जाता है जिसके तहत फेल हुए छात्र दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। ऐसे में अगर 10वीं या 12वीं का कोई छात्र परीक्षा में फेल हुआ हो तो शिक्षा विभाग के इस खास योजना के तहत फॉर्म भर सकता है।

मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को www.mpsos.nic.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा जिसके बाद वो परीक्षा में भाग लेने के पात्र हो सकेगा। बता दें कि इस योजना के तहत होने वाले परीक्षा के पहले चरण यानी जून में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा चुके हैं। अब 28 अगस्त तक दूसरे चरण यानी दिसंबर में होने वाली परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई?

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत अप्लाई करने के लिए बोर्ड परीक्षा में फएल हुए छात्रों को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद ‘रुक जाना नहीं’ योजना पर क्लिक करना होगा।

इस योजना पर क्लिक करने के बाद आवेदक अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) चुन सकता है। अपनी कक्षा का चुनाव करने के बाद छात्र को अपना अनुक्रमांक नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके स्क्रीन पर नजर आएगा।

परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद, आवेदक जितने विषय में फेल है उसे प्रति विषय तय किए शुल्क का भुगतान कर ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत आवेदन विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद साइट पर संबंधित दस्तावेज अपलोड कर ‘सबमिट’ विकल्प को चुन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

क्या है शिक्षा विभाग की ये खास योजना?

मध्य प्रदेश सरकार के ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को अपने परिणाम बेहतर करने का एक मौका मिल जाता है। इस योजना की शुरूआत वर्ष 2016 में हुई थी। इसके तहत वर्ष में 2 बार जून व दिसंबर में परीक्षा आयोजित की जाती है। इस योजना का लाभ लेकर बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर अपने परिणाम को बेहतर कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories