MP News: हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के महान ज्ञाता तानसेन की जन्म स्थली कही जाने वाली ग्वालियर नगरी 25 और 26 दिसंबर को तबले की आवाज से गूंज उठेगी। दरअसल 25 और 26 दिसंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के किले से समीप कर्ण महल में तानसेन समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक तबला कलाकारों के जुटने की उम्मीद है जो कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस समारोह का नाम दर्ज कराने की कोशिश करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर ग्वालियर नगरी को सजाया जा रहा है और सुरक्षा के साथ अन्य कई तरह के खास इंतेजाम किए जा रहे हैं। वहीं एमपी सीएम के आधिकारिक एक्स हैंडल से राज्य के लोगों से खास अपील की गई है कि वे संगीत की नगरी कही जाने वाली ग्वालियर में मंत्रमुग्ध कर देने वाली तबला के धुनों का आनंद लें।
ग्वालियर में गूंजेगी तबले की आवाज
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 और 26 दिसंबर को तानसेन समारोह का आयोजन किया गया है। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियों जोरो पर हैं। एमपी सीएम के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस संबंध में जानकारी दी गई है और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की गई है। सीएम के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्वालियर में भव्य ताल दरबार लगाया जा रहा है। इस दौरान 1500 से ज्यादा तबला वादक इस समारोह का हिस्सा बनेंगे और गिनीज वर्ल्ड बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने की कोशिश करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के आधिकारिक हैंडल से लोगों से संगीत की नगरी ग्वालियर में उपस्थित होने की अपील भी की गई है। बता दें कि ये कार्यक्रम आधिकारिक रुप से 25 और 26 दिसंबर को सायं 4 बजे से शुरू होगा। इसके लिए ग्वालियर किले में स्थित कर्ण महल को चुना गया है। खबर है कि ग्वालियर में इस कार्यक्रम के लिए कई तरह के खास इंतेजाम कराए जा रहे हैं जिसमें सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सजावट व अन्य कई तरह के इंतेजाम हैं।
तानसेन का जन्म स्थान
हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के महान ज्ञाता व मुगल सम्राट अकबर के नवरत्नों में से एक तानसेन के जन्म स्थान को लेकर कई मत हैं। अधिकांश इतिहासकारों का दावा है कि तानसेन का जन्म आज से लगभग 50 दशक पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ था। ग्वालियर के लिए एक कहावत कही जाती है कि यहाँ बच्चे रोते हैं, तो सुर में और पत्थर लुढ़कते हैं तो ताल में। ऐसे में इस संगीत की नगरी (ग्वालियर) में सुर-ताल का अद्भुत संगम नजर आता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।