Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंMP News: मध्य प्रदेश में दो दिवसीय सड़क और पुल निर्माण सेमिनार...

MP News: मध्य प्रदेश में दो दिवसीय सड़क और पुल निर्माण सेमिनार का हुआ शुभारंभ, जानें कैसे प्रदेशवासियों को मिलेगी हाईटेक सुविधा

Date:

Related stories

Dhirendra Shastri ने भरी सनातन की हुंकार! CM Mohan Yadav, Khesari Lal Yadav समेत कई दिग्गजों का संदेश लेकर शुरू की यात्रा

Dhirendra Shastri: सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं।

वर्ष 2025 में इन तारीखों पर शादी करने से मिलेगा Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana का लाभ, MP सरकार ने जारी किया नया शेड्यूल; देखें

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एमपी की मोहन यादव सरकार ने नया शेड्यूल जारी कर दिया जिसके आधार पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) का लाभ उठाया जा सकेगा।

Dhirendra Shastri और Pradeep Mishra के मतों पर छिड़ी चर्चा! हथियार या विचार? सनातनियों में परिवर्तन लाने की ये कैसी तैयारी?

Dhirendra Shastri vs Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के दो संत सनातनियों में परिवर्तन लाने में अग्रणी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। यहां बात हो रही है सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की।

MP News: सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए बढ़ी आरक्षण सीमा, किसानों के लिए हुआ बड़ा ऐलान; जानें कैबिनेट मीटिंग की खास बातें

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देती नजर आती है। इस दिशा में सरकार की ओर से पहले भी कई प्रयास किए जा चुके हैं।

Dhirendra Krishna Shastri: भविष्य बताने पर ये क्या बोल गए Bageshwar Dham पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री? कहा ‘हम आज्ञाकारी चेला..’

Dhirendra Krishna Shastri: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ऐतिहासिक खजुराहो मंदिर के निकट स्थित एक धाम को लेकर खूब सुर्खियां बनती हैं। इस धाम का नाम है 'बागेश्वर बाबा धाम' और यहां के पीठाधीश्वर हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री।

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में प्रदेश लगातार नई ऊचाइयों को छू रहा है। गौरतलब है कि मोहन यादव सरकार प्रदेश वासियों को शिक्षा से लेकर रोजगार तक सभी क्षेत्रों में राज्य के लोगों को बेहतरीन सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी बीच आज रवीन्द्र भवन, भोपाल में माननीय केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दो दिवसीय 19 और 20 अक्टूबर सड़क और पुल निर्माण सेमिनार कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। (MP News) इस दौरान सड़क एवं परिवहन मंत्री ने नितिन गड़करी ने लोगों को संबोधित किया और कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा?

नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दो दिवसीय सड़क और पुल निर्माण सेमिनार कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “इस कार्यक्रम में मैं मुझे आकर बहुत खुशी हुई है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब हम अच्छी सड़क बनाते है तो लोग हमारी तारीफ करते है लेकिन जब रोड पर गढ्ढे हो जाते है तो लोग हमे बुरा भला भी कहते है (MP News)।

डामर रोड बनाने में कुछ लोगों को बड़ा मजा है। क्योंकि हर साल रोड बनाते है हर साल उखाड़ जाती है और वो लोगों फिर से बनाते है। उनके इस मजे को खत्म करने के लिए नई तकनीक से रोड बनाने का काम शुरू किया है, जिससे 25 साल तक रोड का कुछ नहीं बिगड़ेगा”।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी जताई खुशी

अपने संबोधन के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “जब नए तरीकों की बात आती है तो हमें प्राचीन काल पर भी ध्यान देना होगा। हमारे पास बांध बनाने की एक पद्धति है। आम तौर पर, जहां भी बांध बनाए जाते हैं, चाहे भारत में या भारत के बाहर, नदी की मुख्य धारा को अवरुद्ध करके और पानी का भंडारण करके बांध बनाने के तरीके होते हैं। आपको हमारा ‘बड़ा तालाब’ (ऊपरी झील) देखना चाहिए। इसका निर्माण लगभग 1000 वर्ष पूर्व राजा भोज के काल में हुआ था।

यहां जो तरीका अपनाया गया है वह यह है कि पानी तो आएगा लेकिन उसे रोकने के लिए मुख्य धारा की बजाय चट्टानों का इस्तेमाल किया गया है। चट्टानों में पानी अपने आप इकट्ठा हो जाएगा और किनारे से अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने का रास्ता भी मिल जाएगा। जलस्तर बना रहेगा। यह अपने आप में राजा भोज के काल की 1000 साल पुरानी नई तकनीक का उदाहरण है”।

प्रदेशवासियों को मिलेगी हाईटेक सुविधा

गौरतलब है कि सड़क और पुल निर्माण सेमिनार का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को आधुनिक सुविधा प्रदान करना है। (MP News) गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में हाईवे, सड़कों पुल का तेजी से निर्माण किया गया है। दो दिन चलने वाले इस सेमिनार में कई एक्सपर्ट शामिल होंगे।

Latest stories