MP News: मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में चल रही सरकार, लगातार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी है। इस क्रम में राज्य सरकार की ओर से पहले MP में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई और अब एक आदर्श ड्रेस कोड लागू करने की योजना है। सीएम मोहन यादव की कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार की ओर से इस संबंध में अहम निर्देश जारी किए गए हैं।
MP के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश के सभी राजकीय कॉलेजों में सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश (MP News) सरकार के इस पहल से कॉलेजों में सकारात्मक वातावरण बनाया जा सकेगा।
MP सरकार की खास मुहिम
मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव करते हुए राज्य के सभी राजकीय कॉलेजों में एक ड्रेस कोड लागू करने की योजना बनाई है। MP के उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जल्द ही एक सहमति बनाकर राज्य के सभी राजकीय कॉलेजों में एक ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।
शिक्षा विभाग का दावा है कि सरकार के इस पहल से कॉलेजों में सकारात्मक वातावरण रहेगा और साथ ही कॉलेज की एक पहचान और समानता स्थापित की जा सकेगी। इसके अलावा एक ड्रेस कोड लागू होने से कॉलेज में बाहर से आने वाले तत्वों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। मध्य प्रदेश सरकार के इस खास मुहिम को लेकर अब खूब सुर्खियां भी बन रही हैं।
अमित शाह करेंगे उत्कृष्ट महाविद्यालय का उद्घाटन
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की जोरदार तैयारी जारी है। इसी क्रम में सरकार ने उत्कृष्ट महाविद्यालयों का निर्माण भी कराया है।
MP के उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार के मुताबिक प्रदेश के 55 जिला केंद्रों में उत्कृष्ट महाविद्यालय का उद्घाटन 14 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इंदौर से किया जाएगा। MP सरकार का दावा है कि इससे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आएगी और बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाया जा सकेगा।