Sunday, December 22, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरMP News: राजकीय कॉलेजों में छात्रों के लिए एक समान ड्रेस कोड,...

MP News: राजकीय कॉलेजों में छात्रों के लिए एक समान ड्रेस कोड, जानें क्या है CM Mohan Yadav सरकार की खास मुहिम?

Date:

Related stories

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

Dhirendra Shastri ने भरी सनातन की हुंकार! CM Mohan Yadav, Khesari Lal Yadav समेत कई दिग्गजों का संदेश लेकर शुरू की यात्रा

Dhirendra Shastri: सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं।

UPPRPB ने जारी किया UP Police Constable Result 2024, यहां समझें परिणाम चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज सभी कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

MP News: मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में चल रही सरकार, लगातार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी है। इस क्रम में राज्य सरकार की ओर से पहले MP में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई और अब एक आदर्श ड्रेस कोड लागू करने की योजना है। सीएम मोहन यादव की कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार की ओर से इस संबंध में अहम निर्देश जारी किए गए हैं।

MP के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश के सभी राजकीय कॉलेजों में सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश (MP News) सरकार के इस पहल से कॉलेजों में सकारात्मक वातावरण बनाया जा सकेगा।

MP सरकार की खास मुहिम

मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव करते हुए राज्य के सभी राजकीय कॉलेजों में एक ड्रेस कोड लागू करने की योजना बनाई है। MP के उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जल्द ही एक सहमति बनाकर राज्य के सभी राजकीय कॉलेजों में एक ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।

शिक्षा विभाग का दावा है कि सरकार के इस पहल से कॉलेजों में सकारात्मक वातावरण रहेगा और साथ ही कॉलेज की एक पहचान और समानता स्थापित की जा सकेगी। इसके अलावा एक ड्रेस कोड लागू होने से कॉलेज में बाहर से आने वाले तत्वों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। मध्य प्रदेश सरकार के इस खास मुहिम को लेकर अब खूब सुर्खियां भी बन रही हैं।

अमित शाह करेंगे उत्कृष्ट महाविद्यालय का उद्घाटन

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की जोरदार तैयारी जारी है। इसी क्रम में सरकार ने उत्कृष्ट महाविद्यालयों का निर्माण भी कराया है।

MP के उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार के मुताबिक प्रदेश के 55 जिला केंद्रों में उत्कृष्ट महाविद्यालय का उद्घाटन 14 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इंदौर से किया जाएगा। MP सरकार का दावा है कि इससे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आएगी और बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाया जा सकेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories