MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले प्रदेश बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कई फैसलों से नाराज बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने खुली बगावत कर एक नई विंध्य जनता पार्टी बनाने की घोषणा कर दी। इसके साथ बीजेपी के गढ़ विंध्याचल से अपनी पार्टी के सभी 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान भी कर दिया। उन्होंने कहा कि विंध्य जनता पार्टी का पंजीकरण हो गया है और ये पार्टी आने वाले दिनों में जल्द ही एक अलग विंध्य प्रदेश बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी। बता दें नारायण त्रिपाठी अब तक भाजपा,कांग्रेस तथा सपा में रहते हुए 4 बार एमपी में विधायक बन चुके हैं।
जानें क्यों की पार्टी से बगावत
एमपी के विंध्यांचल इलाके की मैहर विधानसभा से विधायक नारायण त्रिपाठी ने सोमवार 10 अप्रैल रात को विंध्य जनता पार्टी का एलान कर भाजपा की नींद उड़ा दी। विंध्य इलाके की समस्याओं को लगातार मुखरता से उठाने वाले विधायक के इस फैसले ने सभी को हैरानी में डाल दिया। बता दें विधायक की सीएम शिवराज और राज्य सरकार से उसके फैसलों और अनदेखी पर तल्खी कई बार साफ देखी गई। बावजूद कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच भी नारायण त्रिपाठी बीजेपी में बने रहे। बता दें 2018 चुनावों में बीजेपी ने विंध्य के इस इलाके की 30 सीटों में 27 सीटों पर कब्जा कर बड़ी जीत हासिल की थी। लेकिन नारायण त्रिपाठी को इस इलाके से प्रतिनिधि होने के बाद भी मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया।
इसे भी पढ़ेंःMPPSC Exam 2019: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC में याचिका स्वीकार, 28 अप्रैल को होगी सुनवाई
बागेश्वर धाम के कंधे से सियासत
विधायक नारायण त्रिपाठी अपने धार्मिक कर्मकांड कराने की छवि को नई पार्टी बनाकर भुनाना चाहते हैं। वो अक्सर कथा और भंडारे आयोजित कराते रहते हैं। इसी कड़ी में इस बार उन्होंने चर्चित बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 5 दिवसीय कथा मैहर देवी धाम में कराने की योजना बनाई है। 3-7 मई 2023 तक चलने वाली इस रामकथा में 51 हजार कलश की शोभायात्रा निकाल रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है। जिसके सहारे ही ब्राह्मणों को एकत्रित कर साधने की रणनीति के साथ ही नारायण त्रिपाठी बीजेपी को इलाके में झटका देना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ेंःDelhi MCD Mayor Election 2023: हर साल क्यों होते हैं दिल्ली मेयर चुनाव, कल जारी हो सकती है अधिसूचना