Home पॉलिटिक्स MP Politics: किसानों को लेकर Twitter पर भिड़ गए CM Shivraj और...

MP Politics: किसानों को लेकर Twitter पर भिड़ गए CM Shivraj और Kamalnath, फिर हुआ कुछ ऐसा!

0

MP Politics: पीएम मोदी(PM Modi) के रीवा आगमन के दौरान राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chouhan) ने रीवा के किसानों की आय दोगुनी होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने जहां गेंहूं की पैदावार को बढ़ाकर 4.5 गुना कर दिया। तो दूसरी ओर धान की पैदावार को बढ़ाकर 5.5 गुना कर दिया है। दलहनों में मूंग की पैदावार 7 गुना बढ़ी है। तो सरसों की पैदावार में अप्रत्याशित रूप से 35 गुना बढ़ोत्तरी हुई है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि “दुनिया देख ले कि प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने जो कहा था,वो मध्य प्रदेश की धरती पर पूरा हुआ है।

किसानों की आय दोगुनी हुई है।”

कमलनाथ ने किया सीएम पर वार

इसके बाद कमलनाथ ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि ‘सीएम शिवराज जी आज आपने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रीवा में घोषणा की कि मध्य प्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक हो गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा में आपके वर्तमान कार्यकाल में विधायकों ने अनेक बार किसानों की आमदनी दोगुनी होने को लेकर सवाल पूछा है लेकिन एक सवाल के उत्तर में भी किसानों की आमदनी दोगुनी होने की बात आपकी सरकार ने नहीं बताई।

22 मार्च 2022 को कृषि पर बनी स्थाई समिति ने संसद में अपनी रिपोर्ट पेश कर बताया था कि मध्य प्रदेश के किसानों की आय 9740 से घटकर 8339 रु. हो गई है। मैं आपसे जानना चाहता हूं कि वह कौन सी रिपोर्ट और कौन सा अध्ययन है। सच्चाई यह है कि आपने एमपी में 34 लाख से अधिक किसानों को डिफाल्टर बना दिया है। आपने किसान कर्ज माफी बंद करके किसानों के ऊपर अत्याचार किया है। आपने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दिया जाने वाला बोनस समाप्त कर दिया है। आपने ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के शिकार हुए किसानों को आज तक मुआवजा नहीं दिया है। मध्य प्रदेश के इतिहास में आपसे ज्यादा किसान विरोधी सीएम कोई नहीं हुआ है।’

 

इसे भी पढ़ेंः Same Sex Marriage Case: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- पर्सनल लॉ में दखल दिए बिना बदलाव कैसे करें?

सीएम शिवराज ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता कमलनाथ पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज ने फिर दोहराते हुए कहा कि “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। वो तो हाय-हाय ही करेंगे। मैं अकेले रीवा का उदाहरण दे रहा हूं, गेंहू का उत्पादन 4.5 गुना हो गया,जाकर देख लें। धान का उत्पादन 5.5 गुना हो गया है,मूंग का उत्पादन 7 गुना हो गया है। अब कमलनाथ बेचारे क्या जानें, खेतों से उनका वास्ता क्या है?”

इसे भी पढ़ेंः Protest against WFI Chief: Supreme Court पहुंची महिला पहलवानों के यौन शोषण की गूंज, आर-पार के मूड में Wrestlers

Exit mobile version