Home ख़ास खबरें MP Politics: CM Shivraj ने बदला नसरुल्लागंज का नाम, चुनावी साल में...

MP Politics: CM Shivraj ने बदला नसरुल्लागंज का नाम, चुनावी साल में सरकार का मास्टर स्ट्रोक

0

MP Politics: देश में इन दिनों जिलों व कस्बों के नाम बदलने की कवायत काफी तेजी से चल रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश से शुरू हुई नाम बदलने की ये प्रक्रिया अब मध्य प्रदेश में भी दिखाई दे रही है। जहां कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कई जिलों के नाम बदले थे वहीं अब ‘मामा’ शिवराज सिंह चौहान भी इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के हिंदू वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए रविवार को अपने विधानसभा बुधनी के तहसील का नाम बदला है। इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दी गई है।

सीएम शिवराज ने तहसील नसरुल्लागंज का बदला नाम

सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य के विकास के साथ – साथ अब नाम बदलने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने इसकी शुरुआत अपने विधानसभा बुधनी से ही की है। रविवार को उन्होंने अपने विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तहसील नसरुल्लागंज का नाम उन्होंने सबसे पहले बदला है। अब ये तहसील नसरुल्लागंज “भैरूंदा” के नाम से जाना जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा कांग्रेस सरकार के गिरने के बाद की थी। इस तहसील का नाम बदले जाने से काफी लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी बोले- ‘सदस्यता रद्द करे फर्क नहीं पड़ता, सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा’

हबीबगंज रेलवे स्टेशन का बदला था नाम

सीएम योगी के बाद शिवराज सिंह ने इस प्रक्रिया की शुरुआत की है। सीएम ने कुछ समय पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला था। अब हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रख दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज ने जबलपुर में स्थित डुमना एयरपोर्ट का नाम बदलने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय के पास भी भेजा है। अगर इस एयरपोर्ट का नाम बदलता है तो अब से ये एयरपोर्ट रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा। वहीं चुनावी साल में विपक्ष की पार्टियां इसे स्टंट बता रही हैं।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: राजघाट पर जुटे कांग्रेसी, राहुल के समर्थन में कांग्रेस का हल्ला बोल

 

Exit mobile version