Home पॉलिटिक्स MP Politics: CM चेहरे को लेकर अब MP कांग्रेस में छिड़ा घमासान,...

MP Politics: CM चेहरे को लेकर अब MP कांग्रेस में छिड़ा घमासान, दो नेताओं के बीच खिंची तलवार

0

MP Politics: MP Election 2023 को अब बस महीने ही शेष बचे हैं। तो अब राजस्थान के बाद एमपी कांग्रेस में भी सीएम पद को लेकर घमासान मचना शुरू हो गया है। जबकि पार्टी भी सीएम के चेहरे पर खुलकर बोलने से फिलहाल बच रही है। ऐसे में कुछ कांग्रेस नेताओं एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं। विगत दिनों जब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से सीएम चेहरे के बारे में पत्रकारों ने सवाल किया तो इशारों ही इशारों में खुद को आगे रखते हुए कहा कि लोग तो उनका नाम भी लेते हैं। इस पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि गोविंद सिंह भूल जाते हैं कि नेता प्रतिपक्ष कैसे बने। तो पवन खेड़ा जैसे नेता यह कहते नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस अब चेहरे पर नहीं मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।

जानें क्या बोले सज्जन सिंह वर्मा

बता दे 2 दिन पहले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की तरफ से दिए गए बयान को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने जबरदस्त पलटवार किया है। शनिवार 3 जून 2023 को देवास पहुंचे सिंह ने मीडिया को बताते हुए कहा कि कमलनाथ ही सीएम का चेहरा होंगे और यह ऑन रिकॉर्ड है। इसके आगे उन्होंने कहा कि ‘ क्या उनको नेता प्रतिपक्ष विधायकों ने चुना है ? वह वरिष्ठ थे तो सभी ने मान लिया और सहमति दे दी। मेरा मानना है वह औरों के साथ वही व्यवहार करें जैसा वह खुद के लिए चाहते हैं। यह पार्टी के सभी बड़े नेताओं का फैसला है कि हम कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ेंः पैरासिटामोल, निमेसुलाइड जैसी फौरन आराम देने वाली 14 FDC दवाओं पर केंद्र ने लगाया Ban, जानें क्या है खास वजह

गोविंद सिंह ने दी सफाई

सज्जन सिंह के पलटवार से तिलमिलाए गोविंद सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि जिस मीटिंग में यह चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में लड़े जाने का तय हुआ, उसमें वह भी मौजूद थे। कुछ लोग बयान को तोड़ मरोड़ कर षड्यंत्र रचा रहे हैं। मीटिंग में हम सभी ने कमलनाथ को अपना नेता माना था। मैंने तो केवल इतना कहा कि परंपरा के मुताबिक विधायक दल नेता चुनता है। बता दें इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा था कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। जनता जिसको चुनेगी वह विधायक बनेगा और विधायक जिसे चुनेगा वह सीएम बनेगा। अभी तो जो जिसका समर्थक है वह उसका नाम ले रहा है।

इसे भी पढ़ेंः General Election 2024: 12 जून को CM Nitish करेंगे विपक्ष का पटना में ऐतिहासिक जुटान, इन मुद्दों को लेकर बनेगी खास रणनीति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version