MP Politics: एमपी के ग्वालियर में अंबेडकर जयंती के महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में कल रविवार 16 अप्रैल को सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज से बाबा साहब अंबेडकर को लेकर हाथ जोड़ते हुए एक बड़ी मांग कर दी। इस अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे।
सीएम बोले- बाबा साहब के संविधान से चला रहे सरकार
अंबेडकर महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने जय भीम के नारे के साथ शुरुआत करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के पंचतीर्थों को तीर्थ दर्शन योजना में सरकार ने जोड़ लिया है जिसके लिए इस योजना को 21 मई से हवाई यात्रा से भी शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष के द्वारा संविधान को लेकर उठाए जा रहे सवालों के जवाब पर कहा कि मोदी जी और हम बाबा साहब के द्वारा बनाए संविधान से ही सरकार चला रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःMP News: अब मध्य प्रदेश में नहीं होगी किसी सफाई मित्र की सीवर में मौत, शिवराज सरकार की यह नीति
अंबेडकर धाम बनाने की मांग
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहब का सम्मान नहीं किया। मेरी पत्नी के पूर्वजों ने उन्हें पढ़ाई के लिए विदेश भेजने की व्यवस्था की थी। आज कई दल हैं जिन्हें चुनाव के समय दलितों की याद आती है। जिन लोगों ने पिछड़ों को कलंकित किया उन्होंने कभी इसके लिए माफी नहीं मांगी। कांग्रेस से इस बात का जवाब लेना चाहिए कि जवाहर लाल नेहरु बाबा साहब के खिलाफ चुनाव प्रचार क्यों गए थे ? उनके दिल में कभी बाबा साहब के लिए सम्मान था ही नहीं। इसी लिए 75 साल के बाद मेरे परिवार के अटल जी ने उन्हें भारत रत्न दिया था। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सीएम शिवराज से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा कि ग्वालियर में अंबेडकर धाम स्थापित करने के लिए सरकारी जमीन को उपलब्ध कराएं ताकि एक भव्य स्मारक तैयार हो सके।
इसे भी पढ़ेंःUP Nikay Chunav 2023: Congress के बाद BJP तथा BSP ने की सूची जारी, पार्टी ने इन