MP Politics: विकास यात्रा के बाद एमपी भाजपा ने आज से 19 दिवसीय एक और कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके लिए शिवराज सरकार ने अपने सभी मंत्रियों को कड़े दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्र में ही रहने को कहा है। चुनावी साल में भाजपा की रणनीति मध्यप्रदेश में कहीं से आत्म मुग्ध होकर बैठने की नहीं है । जैसे जैसे चुनावी समय निकट आता जा रहा है। वह लगातार लोगों तक पहुंचने के नए नए कार्यक्रमों को आधार बना रही है।
क्या है जनप्रतिनिधियों के लिए रणनीति
आज नवरात्र के पहले दिन 22 मार्च से शिवराज सरकार पूरे मध्यप्रदेश में 19 दिन का कार्यक्रम उत्सव मनाने जा रही है। जिसमें जगह जगह विधायक, मंत्री, और स्थानीय वरिष्ठ नेता जनता के साथ रहेंगे और सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों को उन तक पहुंचाएंगे। इसको लेकर कल 21 मार्च को सीएम शिवराज ने अध्यक्षता करते हुए एक कैबिनेट मीटिंग बुलाई थी। जिसमें मंत्रियों विधायकों को अपनी जनता के बीच रहने के कड़े दिशा निर्देश दिए। ये कार्यक्रम उत्सव अगले महीने 10 अप्रैल 2023 तक जारी रहेंगे।
ये भी पढ़ेंःKamalnath ने हिंदुत्व कार्ड चल CM Shivraj पर साधा निशाना, बोले- ‘मैं हिंदू हूं, बेवकूफ नहीं’
जानें कैसी है कार्यक्रमों की रूपरेखा
19 दिवसीय आयोजन कुछ इस तरह आयोजित होंगे।
• 22 मार्च 2023 – लाडली बहना, मातारानी के भजन और कार्यक्रम
• 23 मार्च 2023 – यूथ महापंचायत
• 24 मार्च 2023- रोजगार दिवस
• 25 मार्च 2023 – गृह मंत्रीअमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा
• 26 मार्च 2023 – राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भोपाल दौरा
• 27 मार्च 2023 – 527 करोड़ की एमएसएमई सब्सिडी
• 03 अप्रैल 2023- भूअधिकार दिवस मनाया जाएगा
• 04 अप्रैल 2023 – लाडली बहना, सीएम खंडवा में
• 05 अप्रैल 2023 – तेंदूपत्ता बोनस वितरण
• 06 अप्रैल 2023 – बीजेपी के स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य उन्नयन दिवस
• 07 अप्रैल 2023 – दो योजनाओं का शुभारंभ होगा
• 08 अप्रैल 2023 – जिलों में प्रबुद्ध वर्ग की चर्चाएं होगी
• 09 अप्रैल 2023 – किसान सम्मान
• 10 अप्रैल 2023 – भू आवासीय योजना शुरू होगी
ये भी पढ़ें: SCO Meeting में कश्मीर को पाकिस्तान ने बताया अपने देश का हिस्सा, भारत बोला- दूर रहे