Home देश & राज्य MP Weather Update: बारिश के बाद अब मध्य प्रदेश के कई हिस्सों...

MP Weather Update: बारिश के बाद अब मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी बढ़ने के आसार, जानें क्या है IMD की रिपोर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश के बाद अब गर्मी के बढ़ने के आसार तेज हैं। इसमे भोपाल, इंदौर, गुना, ग्वालियर व दामोह जैसे इलाके शामिल हैं।

0
MP Weather Update
MP Weather Update

MP Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाको के प्रमुख राज्य मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से करवटें बदलता नजर आया है। इसी क्रम में बीते दो-तीन दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। हालाकि अब फिर एक बार मौसम तेजी से परिवर्तित होता नजर आ रहा है और बारिश के बाद अब गर्मी बढ़ने के आसार तेज हो गए हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से भी मध्य प्रदेश में मौसम के इस बदलते परिदृश्य को लेकर पूर्वानुमान जारी किए गए हैं। इसके तहत स्पष्ट किया गया है कि MP के अलग-अलग इलाको में अब तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है जिससे गर्मी बढ़ने के आसार हैं।

गर्मी बढ़ने के आसार

मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिनों से बारिश का क्रम देखने को मिला था। बारिश के कारण ही मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी और लोगों को गर्मी से राहत मिली थी।

हालाकि अब फिर एक बार मौसम विभाग ने एमपी को लेकर अपने पूर्वानुमान जारी किए हैं जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में गर्मी बढ़ने के आसार जताए गए हैं। इसमे प्रमुख रुप से भोपाल, इंदौर, दामोह, डबरा, दतिया, गुना, ग्वालियर, सागर, सांची व उज्जैन जैसे शहर शामिल हैं। मौसम विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अब बारिश का क्रम थमने के साथ तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकेगी जिससे गर्मी बढ़ने के आसार हैं।

मौसम का ताजा हाल

मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाको में बारिश का क्रम थमता नजर आ रहा है जिससे मौसम की स्थिति सामान्य बनी हुई है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में आइए हम आपको मध्य प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों में मौसम के ताजा हाल की जानकारी देते हैं।

शहर (MP)न्यूनतम तापमान (16 मई)अधिकतम तापमान (16 मई)न्यूनतम तापमान (17 मई)अधिकतम तापमान (17 मई)
भोपाल 26 डिग्री39 डिग्री27 डिग्री40 डिग्री
इंदौर27 डिग्री39 डिग्री26 डिग्री41 डिग्री
जबलपुर26 डिग्री38 डिग्री24 डिग्री40 डिग्री
गुना 26 डिग्री42 डिग्री26 डिग्री43 डिग्री
ग्वालियर 27 डिग्री42 डिग्री29 डिग्री44 डिग्री
सागर 26 डिग्री39 डिग्री26 डिग्री40 डिग्री
उज्जैन26 डिग्री40 डिग्री28 डिग्री41 डिग्री
बालाघाट31.4 डिग्री41.6 डिग्री30.2 डिग्री40.9 डिग्री
सतना26 डिग्री37 डिग्री28 डिग्री39 डिग्री

नोट– उपरोक्त में दिए गए तापमान के सभी आंकड़े सेल्सियस में है और 17 मई के लिए तापमान के आंकड़े को IMD के पूर्वानुमान के आधार पर लिखा गया है।

Exit mobile version