Home देश & राज्य भीषण गर्मी के बीच MP में मौसम ने ली करवट, Bhopal से...

भीषण गर्मी के बीच MP में मौसम ने ली करवट, Bhopal से Ujjain तक झमाझम बारिश के आसार; यहां चेक करें IMD की रिपोर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच ही मौसम ने अचानक करवट ली है और भोपाल से उज्जैन तक बारिश के आसार जताए गए हैं।

0
MP Weather Update
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर देखने को मिला है। इस दौरान भोपाल से लेकर उज्जैन, सांची, सागर, छिंदवाड़ा, गुना, ग्वालियर समेत अन्य हिस्सों में औसतन तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालाकि अब गर्मी के बीच ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है और सूबे की राजधानी भोपाल से उज्जैन तक झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं।

मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दो से तीन दिनों तक मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी के साथ हल्की या तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। दावा किचया जा रहा है कि अगर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश दर्ज की गई तो इसका असर तापमान पर भी देखने को मिलेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी।

भीषण गर्मी के बीच MP में बदला मौसम

मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर देखने को मिला था। हालाकि अब राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है और बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आगामी 2 से 3 दिनों तक भोपाल से लेकर छिंदवाड़ा, सांची, सतना, दतिया, गुना, जबलपुर व उज्जैन जैसे इलाकों में बारिश दर्ज की जा सकती है। ऐसे में आइए हम आपको राज्य के कुछ प्रमुख हिस्सों के लिए IMD की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के बारे में बताते हैं।

शहर (MP)न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमानपूर्वानुमान (IMD)
भोपाल29 डिग्री41 डिग्री8 से 10 जून तक काले बादल छाए रहने के साथ आंधी व बारिश के आसार
इंदौर25 डिग्री38 डिग्री8 से 11 जून तक काले बादल छाए रहने के साथ आंधी व बारिश के आसार
छिंदवाड़ा25.4 डिग्री38.2 डिग्री8 से 11 जून तक काले बादल छाए रहने के साथ बारिश के आसार
दतिया32.8 डिग्री44 डिग्री8 से 10 जून तक काले बादल छाए रहने के आसार
उज्जैन25 डिग्री43 डिग्री8 और 9 जून को काले बादल छाए रहने के साथ आंधी व बारिश के आसार
सागर29 डिग्री44 डिग्री9 से 12 जून तक काले बादल छाए रहने के साथ आंधी व बारिश के आसार
सतना30 डिग्री43 डिग्री8 से 102जून तक काले बादल छाए रहने के आसार
गुना31 डिग्री45 डिग्री8 और 9 जून को बारिश व 10 से 13 जून तक काले बादल छाए रहने के आसार

नोट– न्यूनतम व अधिकतम तापमान के सभी आंकड़े डिग्री सेल्सियस में हैं और इसे IMD की आधिकारिक साइट से लिया गया है।

गर्मी से मिलेगी राहत

मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगर बारिश दर्ज की गई तो इसका असर तापमान पर भी पड़ सकेगा। दावा किया जा रहा है कि पूर्व के दिनों में जो औसतन तापमान सामान्यत: 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है, बारिश आने के बाद उसमें गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसे में तापमान में गिरावट होने के बाद लोगों को प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकेगी।

Exit mobile version