Home देश & राज्य MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट! कई जिलों...

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट! कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार; देखें IMD की रिपोर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदला है। IMD द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दो दिनों तक एमपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।

0
MP Weather Update
MP Weather Update

MP Weather Update: उत्तर भारत के प्रमुख मैदानी राज्यों में से एक मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम ने एका-एक करवट बदले हैं। मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आज से 16 मई यानी गुरुवार तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरते भी नजर आ सकते हैं। इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलता नजर आएगा और वे बदलते मौसम का सामना भी कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश में बदलते मौसम के बीच आईएमडी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य के विभिन्न हिस्से बारिश के साथ तेज हवा का सामना भी कर सकते हैं। इसमे पांढुर्ना, बालाघाट, मंडला, सिवनी, खरगोन, बड़वानी, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा और अलीराजपुर जैसे जिले शामिल हैं। ऐसे में आइए हम आपको राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम से जुड़े ताजा अपडेट देते हैं।

MP में मौसम ने ली करवट

मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने तेजी से करवट ली है। ताजा जानकारी के अनुसार आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी-बारिश के साथ ओला गिरने की आशंका है जिसकी निरंतरता 16 मई तक बनी रह सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि वातावरण में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के चलते अगले 3 दिन तक हवाओं में नमी आती रहेगी। इसके कारण 16 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे व आंधी रुपी तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं 17 मई से मौसम बदलेगा और लू के साथ धूप का क्रम देखने को मिल सकता है।

मौसम की ताजा स्थिति

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बदलते मौसम के कारण आज मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में आइए हम आपको मौसम से जुड़े ताजा अपडेट देते हैं।

शहर (MP)न्यूनतम तापमान (14 मई)अधिकतम तापमान (14 मई)न्यूनतम तापमान (15 मई)अधिकतम तापमान (15 मई)
छिंदवाड़ा21.9 डिग्री37.7 डिग्री22.3 डिग्री37.5 डिग्री
भोपाल 25 डिग्री39 डिग्री26 डिग्री38 डिग्री
बुरहानपुर31.2 डिग्री39.9 डिग्री31.7 डिग्री42.5 डिग्री
दामोह27.2 डिग्री42.4 डिग्री27.8 डिग्री43.4 डिग्री
खरगोन33.1 डिग्री40.6 डिग्री32.9 डिग्री42.6 डिग्री
इंदौर23 डिग्री38 डिग्री25 डिग्री41 डिग्री
गुना 26 डिग्री41 डिग्री26 डिग्री41 डिग्री
मंडला24 डिग्री38 डिग्री25 डिग्री39 डिग्री

नोट- उपरोक्त दर्ज किए गए तापमान के सभी आंकड़े सेल्सियस में है।

Exit mobile version