MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भी नव वर्ष (New Year) की तैयारियां जोरों पर है। नव वर्ष (2024) के आगमन को लेकर बाजार पहले ही सज चुके हैं और विभिन्न शहरों की रौनक भी बढ़ गई है। हालाकि इससे पूर्व भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में ठंड को लकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसके तहत नव वर्ष की शुरुआत भीषण सर्दी के साथ होने की प्रबल संभावना है। इसमें राजधानी भोपाल के साथ दामोह, ग्वालियर, गुना, ओरछा, उज्जैन, राजगढ़ व रिवा के साथ अन्य कई इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि वर्ष के आखिरी दिन राज्य में एक मौसम तंत्र सक्रिय होने वाला है जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी और नव वर्ष की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हो सकेगी।
न्यू ईयर की शुरुआत के साथ बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में नव वर्ष (New Year) की शुरुआत के साथ सर्दी बढ़ने के आसार हैं। इसके तहत आगामी कल (31 दिसंबर) से ही भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभाग जैसे इलाकों में ओले गिरने व हल्की बूंदा-बांदी के मामले में सामने आ सकते हैं। वहीं राज्य के इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर और शहडोल संभाग जैसे इलाकों में भी बारिश के साथ तापमान गिरने के आसार हैं जिससे सर्दी का क्रम बढ़ता नजर आएगा।
तापमान गिरने के आसार
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आगामी दिनों में तापमान गिरने के आसार जताए हैं। इसके तहत भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना, सिंगरौली और सीधी में तापमान 15 डिग्री से नीचे आने की संभावना है। वहीं तापमान गिरने के साथ ही घने कोहरे का क्रम भी देखा जा सकता है जिससे दृश्यता प्रभावित होगी और लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं इंदौर, होशंगाबाद के साथ अन्य कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी का क्रम भी मौसम को प्रभावित कर सकता है जिससे कड़ाके की सर्दी बढ़ने के आसार हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।