CM Shivraj: एमपी के चुनावी वर्ष में जनता से जनसंपर्क साधने के क्रम में प्रदेश भाजपा और सीएम शिवराज (CM Shivraj) के नेतृत्व की विकास यात्रा 2023 (BJP Vikas Yatra 2023) की शुरुआत भिंड जिले से 5 फरवरी 2023 को रविदास जयंती के दिन हुई थी। इसी कड़ी में पार्टी की ये विकास यात्रा आज 24 फरवरी 2023 को महाकाल की नगरी उज्जैन के माहिदपुर में पहुंच गई। जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए आज सीएम शिवराज ने प्रदेश की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण एलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ‘लाडली बहन योजना’ के तहत राज्य की पात्र महिलाओं के खातों में 1000 हजार रुपए की पहली किस्त 10 जून 2023 को डालेगी और इसके साथ ही एमपी की महिलाओं को सरकार की तरफ से हर महीने आर्थिक मदद मिलना शुरु हो जाएगी।
जानें महाकालेश्वर में और कौन से एलान किए
‘लाडली बहन योजना’ (Ladali Bahan Yojna) की महत्वपूर्ण घोषणा के बारे में बताते हुए सीएम ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य की महिलाएं 5 मार्च 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं जिनकी जांच के बाद ही योजना के लिए पात्र महिलाओं का चयन किया जाएगा। सीएम शिवराज ने बुजुर्ग महिलाओं को उनकी पेंशन राशि में भी बढ़ोत्तरी का बड़ा एलान कर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी। उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं को हर महीने दी जाने वाली 600 रुपए की राशि को भी बढ़ाकर 1000 रुपए मासिक करने की घोषणा की। इस अवसर पर सीएम ने प्रदेश के इंजीनियरिंग तथा मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों के ऐसे छात्रों की एक अलग मेरिट सूची बनाई जाएगी जो अंग्रेजी में कमजोर हैं।
ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम कमलनाथ ने CM Shivraj पर किया कटाक्ष, बोले- ‘आपने तो एमपी को मदिरा प्रदेश ही बना दिया’
1123 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात
इस विकास यात्रा के माध्यम से सीएम शिवराज ने उज्जैन की माहिदपुर विधानसभा के लिए कुल 1123 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा दिया। कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कुछ का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर राज्य के एमएसएमई मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अब तक 5300 करोड़ का निवेश आ चुका है।
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शांति प्रस्ताव पारित, जानिए भारत ने प्रस्ताव से क्यों बनाई दूरी?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।