MP News: पशुओं के प्रति लोगों का प्यार तो आपके कई बार देखा होगा, लेकिन कई लोग अपने पालतू पशुओं से इतना प्यार कर बैठते हैं की वे उनकी मृत्यु या लापता हो जाने पर बेचैन हो उठते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से भी सामने आया है। यहां के दमोह जिले में एक पालतू तोता लापता हो गया है। जिसके बाद तोते के मिलिक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। इतना ही नहीं अपने पालतू तोते को ढूंढने के लिए मिलिक ने पूरे शहर में पोस्टर तक लगवा दिए हैं।
ढूंढने वाले को 10 हजार का इनाम
तोते के मालिक ने शहर भर में अपने तोते के मिसिंग पोस्टर लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस तोते का नाम मिट्ठू है और इसे ढूंढने वाले को 10 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। शरह भर में लगे पोस्टरों में भी यही बात लिखी हुई है। पोस्टर में मिट्ठू के फोटो के साथ दो नंबर भी दिए गए हैं, जिन पर ढूंढने वाला व्यक्ति संपर्क कर सकता है।
मालिक के साथ सैर पर निकला था तोता
बताया जा रहा है की तोता अपने मालिक के कंधे पर बैठ कर सैर करने निकला था। लेकिन, बीचे रास्ते में तोता कहीं फुर्र हो गया। जिसके बाद मालिक ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली। अब मालिक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। इसके साथ ही शहर में उसके लापता होने के पोस्टर भी लगा दिए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।